राजस्थान

rajasthan

Rajasthan: राष्ट्रीय नेताओं के मंथन से पहले बीजेपी नेता आज कोर कमेटी के जरिए करेंगे चिंतन, ये होगी चर्चा..

By

Published : May 18, 2022, 11:31 AM IST

लंबे समय बाद आज शाम 6 बजे राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक (Rajasthan BJP Core Committee meeting) होगी. बैठक में जेपी नड्डा के दौरे और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के विषय पर चर्चा होगी. साथ ही आगामी दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी.

Rajasthan BJP Core Committee meeting
Rajasthan BJP Core Committee meeting

जयपुर.राजधानीजयपुर में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के मंथन से ठीक 1 दिन पहले यानी आज प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता एक जाजम पर बैठकर (Rajasthan BJP Core Committee meeting) राजस्थान के मौजूदा सियासी हालातों पर चर्चा करेंगे. साथ ही संगठनात्मक रूप से आने वाले दिनों में हाथ में लिए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करेंगे. लंबे अरसे बाद हो रही प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी शामिल होंगे.

दरअसल, कोर कमेटी की बैठक हर महीने किए जाने के निर्देश पार्टी नेतृत्व की ओर से मिले थे. लेकिन राजस्थान में बीजेपी नेताओं ने इसकी पालना नहीं की. आलम यह रहा कि अब कई महीनों बाद यह बैठक आयोजित हो रही है. अंतिम समय जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर आए थे तब अनौपचारिक रूप से प्रदेश कोर कमेटी से जुड़े नेता एक जाजम पर बैठे थे, लेकिन वो बैठक भी अनौपचारिक थी. अब जब पार्टी आलाकमान ही जयपुर आ रहे हैं तो ठीक उससे पहले प्रदेश नेताओं ने कोर कमेटी की बैठक बुलाने की सुध ली.

पढ़ें- जयपुर में 19 मई को नड्डा का रोड शो, 5 स्थानों पर होगा स्वागत...पांच सितारा होटल में होगा नेताओं का मंथन

पूनिया और राजे सहित ये नेता होंगे शामिल- प्रदेश कोर कमेटी में राजस्थान के पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता शामिल हैं. कमेटी में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश सह प्रभारी भारती बेन शियाल, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही सांसद ओम प्रकाश माथुर, कनक मल कटारा और सीपी जोशी शामिल हैं.

बैठक में यह हो सकती है चर्चा- प्रदेश कोर कमेटी की बैठक (Rajasthan BJP Core Committee meeting) में प्रमुख रूप से 19 से 21 मई के बीच जयपुर में होने वाली भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक और उसकी तैयारी हो पर चर्चा होगी. साथ ही राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक हालातों और पार्टी के आने वाले दिनों में शुरू किए जाने वाले अभियानों को लेकर चर्चा संभव है. बैठक का एक मकसद प्रदेश भाजपा के अलग-अलग खेमों में बटे इन नेताओं को एक जाजम पर बैठाकर इनके बीच आपस में समन्वय स्थापित करना भी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details