राजस्थान

rajasthan

रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने यूपी, महाराष्ट्र, दिल्ली और एमपी में पहुंचाई 510 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

By

Published : Apr 28, 2021, 10:43 PM IST

कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे भी अब प्रदेशों की मदद करने के लिए आगे आया है. भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाई है. जिसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 510 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पहुंचाई है.

Indian Railways is transporting liquid oxygen, भारतीय रेलवे
रेलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने पहुंच देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन

जयपुर.भारतीय रेलवे की देश के विभिन्न हिस्सों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन पहुंचाने की यात्रा जारी है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अब तक 510 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली में पहुंचाई है. हरियाणा को पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस का इंतजार है. 5 खाली कंटेनर फरीदाबाद से राउरकेला के लिए रवाना हुए हैं. ऑक्सीजन एक्सप्रेस की पहली खेप मध्यप्रदेश पहुंची है.

हरियाणा सरकार ने भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए भारतीय रेलवे से अनुरोध किया है. वर्तमान में खाली टैंकर फरीदाबाद में लोड किए जा रहे हैं, जिन्हें राउरकेला में भरने के लिए भेजा जाएगा. अब तक की योजना के अनुसार प्रत्येक 5 टैंकरों की क्षमता वाली दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशेष रूप से हरियाणा के लिए चलाई जाएगी.

मध्य प्रदेश ने बुधवार सुबह 64 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के साथ अपनी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस प्राप्त की है. मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर इन टैंकरों को उतारा गया है. इनमें जबलपुर में एक टैंकर, भोपाल में दो टैंकर और सागर में तीन टैंकर उतारे गए हैं.

पढे़ं-वैवाहिक उम्र होने से पहले लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रह सकते : HC

लखनऊ के लिए चौथी ऑक्सीजन एक्सप्रेस एलएमओ के 3 टैंकरों को लेकर लखनऊ पहुंचेगी. एक और खाली रैक लखनऊ से बोकारो के रास्ते में है, जो उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले ऑक्सीजन टैंकर का एक और सेट लाएगा. ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश को निरंतर राज्य के निवासियों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है. भारतीय रेलवे ने अब तक उत्तर प्रदेश को 202 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, दिल्ली को 70 मीट्रिक टन और मध्य प्रदेश को 64 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन पहुंचाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details