राजस्थान

rajasthan

रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

By

Published : Feb 18, 2021, 3:29 PM IST

किसान आंदोलन के समर्थन में गुरुवार को किसान रेल रोको आंदोलन के तहत जयपुर में पटरियों पर बैठ गए. किसान नेता नरेश मीणा ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले जयपुर के जगतपुरा में ट्रक रोका.

Farmers sitting on the tracks,  Rail roko aandolan latest news
रेल रोको आंदोलन

जयपुर.दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को प्रदेश में विभिन्न रेलवे स्टेशन पर किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे. रेल रोको आंदोलन के तहत किसान जयपुर में पटरियों पर बैठ गए.

रेल रोको आंदोलन

पढ़ें-रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

इस दौरान 12 बजे से 4 बजे तक जो ट्रेन जिस स्टेशन पर थी, उसे वहीं रोक दिया गया. जयपुर में जगतपुरा, गांधीनगर और जयपुर स्टेशन हर जगह ट्रेन रुकी हुई थी. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुए इस आंदोलन के तहत किसान नेता नरेश मीणा ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर के तले जयपुर के जगतपुरा में ट्रक रोका.

जयपुर में रोकी गई ट्रेन

इस दौरान किसान नेता नरेश चौधरी ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मान ली जाती है तब तक वह किसानों के समर्थन में इसी तरीके से आंदोलन करते रहेंगे.

पढ़ें-भरतपुर: किसान पहुंचे रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर, पुलिस ने नहीं उतरने दिया ट्रैक पर

दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को भरतपुर में रेलवे स्टेशन पर किसान रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे. जहां रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसी भी किसान को पटरी पर नहीं उतरने दिया.

पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान

इसके बावजूद किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेता मनुदेव सिनसिनी ने कहा कि दिल्ली किसान मोर्चा ने गुरुवार को रेल रोको आंदोलन का आवाहन किया था. जिसके बाद किसान नेता और किसान रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल रोको आंदोलन को सफल बनाया. लेकिन पटरियों पर किसी भी ट्रेन का आवागमन नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details