राजस्थान

rajasthan

शहीद स्मारक पर शाहीन बाग के लगे पोस्टरों का विरोध, कई संगठनों ने जताई आपत्ति

By

Published : Feb 3, 2020, 7:30 PM IST

राजधानी के शहीद स्मारक पर CAA को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस धरने को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताई है और कहा कि दिल्ली की तर्ज पर जयपुर को शाहीन बाग बनाकर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

शाहीन बाग के लगे पोस्टरों का विरोध , Jaipur News
शहीद स्मारक पर शाहीन बाग के लगे पोस्टरों का विरोध

जयपुर. देश की राजधानी के बाद प्रदेश की राजधानी में भी CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. एक तरफ दिल्ली के शाहीन बाग में 50 दिनों से धरना चल रहा है, तो वहीं जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रही धरने को भी शाहीन बाग नाम दिया गया. लेकिन इसकी आपत्ति कई संगठनों ने जताई है, उसके बाद इस पोस्टरों को वहां से हटा दिया गया है. लेकिन कई संगठनों ने महिलाओ की ओर से किए जा रहे इस प्रोटेस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

शहीद स्मारक पर शाहीन बाग के लगे पोस्टरों का विरोध

ऐसे में कई संगठनों के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और कमिश्नरेट के सामने ही शहीद स्मारक पर चल रहे धरना का विरोध जताया. वहां लोगों ने शाहीन बाग की घटना को जयपुर में दोहराने के पोस्टरों का पहले विरोध किया और फिर धरने को गलत बताया. इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा और डीसीपी साउथ योगेश दाधीच से मुलाकात कर विवादित पोस्टर हटाने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पोस्टर को हटवा दिए.

पढ़ें- जयपुरः शहीद स्मारक पर CAA और NRC के विरोध में धरना जारी, लोगों ने कहा- दिल्ली में हुई फायरिंग से नहीं है डर

वहीं, धरने को हटवाने के संबंध में संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने उचित आश्वासन देकर शांति बनाए रखने की अपील की है. संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली की तर्ज पर जयपुर को शाहीन बाग बनाकर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

Intro:
जयपुर. देश की राजधानी के बाद प्रदेश की राजधानी में भी सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. एक तरफ दिल्ली में शाहीन बाग में काफी समय से धरना चल रहा है तो वही जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रही धरने को भी शाहीन बाग नाम दिया गया. लेकिन इसकी आपत्ति कई संगठनों ने जताई है उसको बाद इसे पोस्टरों को वहां से हटा दिया गया है. लेकिन कई संगठनो महिलाओ की ओर से किए जा रहे इस प्रोटेस्ट को लेकर सवाल खड़े किए है.


Body:ऐसे में कई संगठनों के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पहुंचे और कमिश्नरेट के सामने ही शहीद स्मारक पर चल रहे धरना का विरोध जताया है. जहां लोगों ने शाहीन बाग की घटना को जयपुर में दोहराने के पोस्टरों का पहले विरोध किया और फिर धरने को गलत बताया. इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा और डीसीपी साउथ योगेश दाधीच से मुलाकात कर विवादित पोस्टर हटाने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पोस्टर तो हटवा ही दिए.

वहीं धरने को हटवाने के संबंध में संगठन के पदाधिकारियों को पुलिस ने उचित आश्वासन देकर शांति बनाएं रखने की अपील की है. संगठन के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली की तर्ज पर जयपुर को शाहीन बाग बनाकर शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

बाइट 1- अनिल चतुर्वेदी, संयोजक, श्री परशुराम सेना
बाइट 2- विजय कौशिक, उपाध्यक्ष, हिन्दू समाज पार्टी


Conclusion:...

ABOUT THE AUTHOR

...view details