राजस्थान

rajasthan

Jaipur Mandi Rate: नई फसल की आवक शुरू होने से सरसों में गिरावट, अन्य चीजों के भाव स्थिर

By

Published : Feb 3, 2022, 2:36 PM IST

Jaipur Mandi Rate: बीते कुछ समय से सरसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जिसके बाद खाद्य तेलों पर भी इसका असर देखने को मिला था और खाद्य तेल महंगे हुए थे लेकिन अब नई फसल की आवक शुरू होने से जयपुर मंडी में सरसों में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला.

Jaipur Mandi Rate
नई फसल की आवक शुरू होने से सरसों में गिरावट

जयपुर.बीते कुछ समय से सरसों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जिसके बाद खाद्य तेलों पर भी इसका असर देखने को मिला था और खाद्य तेल महंगे हुए थे लेकिन अब नई फसल की आवक शुरू होने से जयपुर मंडी में सरसों में 150 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा सामान्य कारोबार से अनाज, चना व दाल-दलहन और चीनी के भावों में बदलाव देखने को नहीं मिला.

अनाज: गेहूं 2170-2180, मक्का 2200-2300, बाजरा 1850-1850, ज्वार 1950-2000, जौ 2400-2500 रुपए प्रति क्विंटल।

अनाज
गुड़-चीनी:चीनी 3650-3800, गुड़ 3300-3500 रुपए प्रति क्विंटल
गुड़-चीनी
दाल-दलहन: मूंग 5500-6000, मोठ 5500-6000, चौला उड़द 6500-7000, चना 5000-5200, मूंग 4000-4500, मोगर मूंग छिलका 6700-7500, उड़द मोगर 7000-8500, अरहर दाल 7500-8500 रुपए प्रति क्विंटल।
दाल-दलहन
तेल-तिलहन: सरसों 8000-8005, सरसों कच्ची घाणी तेल 16800, कांडला पाम 12400, कांडला सोया रिफाइंड 12650, मूंगफली 1300-1325 रुपए प्रति क्विंटल।
तेल-तिलहन
मुहाना मंडी में सब्ज़ियों के थोक भाव इस प्रकार है

नींबू 15 से 20 ,अदरक 25 से 30 , पत्ता गोभी 15 से 20 ,फूल गोभी 15 से 20 ,टमाटर 20 से 22 , बैंगन 12 से15, धनिया 20 से 25 , मेथी 20 से 25 ,पालक 10 से 12 ,बथुआ 10 से 15 ,हरा प्याज 20 से 25 ,लौकी 30 से 35 ,भिंडी 60 से 70 ,मूली 10 से12 , मटर 20 से 25 ,गाजर 10 से13 ,खीरा देसी 15 से 16 ,खीरा चाइना 30 से 32, करेला 45 से 50, तुरई 25 से 30, कद्दू 15 से 16, मिर्ची 18 से 20, आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details