राजस्थान

rajasthan

Presidential Election 2022: यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज जयपुर में, कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By

Published : Jul 11, 2022, 9:14 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) में यूपीए के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आज जयपुर आएंगे. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में कांग्रेस, निर्दलीय और समर्थित विधायक शामिल होंगे.

Yashwant Sinha in Jaipur today
यूपीए उम्मीदवार यशवंत सिन्हा

जयपुर. विपक्षी दलों की ओर से एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए यशवंत सिन्हा (Presidential Election 2022) आज राजधानी जयपुर पहुंचेंगे. यशवंत सिन्हा दोपहर 3:45 पर स्पेशल विमान से जयपुर पहुंचेंगे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के प्रमुख नेता उनका स्वागत करेंगे. इसके बाद सिन्हा शाम 5:30 बजे जयपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे.

इसके बाद यशवंत सिन्हा कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित सभी विधायकों से भी इसी होटल में मुलाकात करेंगे. इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने आज शाम 6:00 बजे कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों की विधायक दल की बैठक भी बुलाई है. बता दें, इससे पहले 5 जुलाई को भी यशवंत सिन्हा का जयपुर आने का कार्यक्रम (Yashwant Sinha Jaipur tour) बना था, लेकिन तबीयत नासाज होने के चलते उस समय उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया था.

पढ़ें- निर्वाचित होने पर जम्मू-कश्मीर में शांति, लोकतंत्र की बहाली मेरी प्राथमिकता: यशवंत सिन्हा

राजस्थान में अगर सब कुछ ठीक रहा तो यशवंत सिन्हा को 126 विधायकों और 6 राज्यसभा सांसदों के वोट मिलेंगे. हालांकि आदिवासी हितों की बात करने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी आदिवासी राष्ट्रपति के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में जाते हैं या फिर एनडीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में यह आने वाला समय बताएगा. लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो यशवंत सिन्हा को राजस्थान के 126 विधायकों के 16,254 वोट और 6 सांसदों के 4200 वोट मिलेंगे.

बता दें, राजस्थान में एक विधायक के वोट की वैल्यू 129 और एक सांसद के वोट की वैल्यू 700 है. ऐसे में राजस्थान से यशवंत सिन्हा को कुल 20,454 वोट मिलेंगे. बता दें कि यशवंत सिन्हा के नामांकन फॉर्म पर भी राजस्थान के ज्यादातर विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं, तो वहीं खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यशवंत सिन्हा के नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details