राजस्थान

rajasthan

पंचायत चुनाव 2021: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के तीसरे चरण में 68.99 प्रतिशत मतदान

By

Published : Dec 18, 2021, 11:04 PM IST

राजस्थान के 3 जिलों बारां, श्रीगंगानगर और करौली में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव में 68.99 प्रतिशत मतदान (Total Voting in three districts Panchayat Election) हुआ. सभी चारों जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.

Panchayat Election 2021 in Rajasthan
पंचायत चुनाव 2021

जयपुर. प्रदेश के 3 जिलों बारां, श्रीगंगानगर और करौली में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव में 68.99 प्रतिशत मतदाताओं (Total Voting in three districts Panchayat Election) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर जिले की पदमपुर पंचायत समिति में हुआ, जहां 77.52 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में तीनों जिलों की 7 पंचायत समितियों के 141 वार्ड और उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हुए. उन्होंने बताया कि कुल 3 जिलों में कुल 8 लाख 72 हजार 595 मतदाताओं में से 6 लाख 1 हजार 987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि कोटा जिले में दो चरणों में ही चुनाव संपन्न हो चुके थे, जबकि अन्य तीनों जिलों में शनिवार को चुनाव हुए.

पढ़ें:Katariya on Gehlot Government 3rd anniversary : सरकार अपने काम को बेमिसाल बता रही, ये शर्म की बात है

मेहरा ने कहा कि पहले चरण में 64.35, दूसरे चरण में 68.57 और तीसरे और अंतिम चरण में 68.99 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य किया है. इस तरह चारों जिलों के तीन चरणों में हुए चुनाव वे कुल 67.25 प्रतिशत मतदान हुआ. उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया.

पढ़ें:Gehlot Government Third Anniversary: केंद्र सरकार के असहयोग के बाद भी राज्य सरकार ने 3 साल में ऐतिहासिक काम करके दिखाया -रघुवीर मीणा

आयुक्त ने बताया कि तीनों जिलों में तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज हुए चुनाव में सुबह 10 बजे तक 10.15 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 24.58, दोपहर 3 बजे तक 51.96 और शाम 5.30 बजे 68.37 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 68.99 तक पहुंच गया. मेहरा ने बताया कि सभी चारों जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. प्रधान या प्रमुख का चुनाव 23 दिसंबर और उप प्रधान या उप प्रमुख 24 दिसंबर को चुनाव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details