राजस्थान

rajasthan

पाक के लिए जासूसी करने वाले संदीप ने उगले राज, आर्मी कैंपस से जुड़ी सूचनाएं साझा करने की एवज में मिलती थी मोटी रकम

By

Published : Sep 19, 2021, 6:59 PM IST

पाक के लिए जासूसी करने वाले इमराम में पूछताछ के दौरान कई राज खोले हैं. उसने बताया कि गैस सप्लाई करने जाने के दौरान वह आर्मी कैंपस की फोटो और मूवमेंट की फोटो खींचकर पाकिस्तान भेजता था. इसके लिए उसे पैसे मिलते थे.

पाक जासूस, पाक जासूस गिरफ्तारी, आर्मी एरिया, गैस सप्लाई, राजस्थान इंटेलिजेंस, मिलिट्री इंटेलिजेंस, जयपुर समाचार,  Pakistani spy,  Pak spy arrested, army area, gas supply, Rajasthan Intelligence, military intelligence
पाक जासूस गिरफ्तारी मामला

जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए झुंझुनू स्थित नरहड़ आर्मी कैंपस से गिरफ्तार किए पकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले संदीप कुमार से लगातार पूछताछ जारी है. संदीप जब भी आर्मी एरिया में गैस सप्लाई करने जाता तो वह चोरी-छिपे अपने मोबाइल पर आर्मी एरिया के गोपनीय इलाकों की फोटो और आर्मी के मूवमेंट को कैप्चर कर लेता. उसके बाद व्हाट्सएप के जरिए तमाम सूचनाएं पाक हैंडलिंग ऑफिसर को पाकिस्तान भेज देता. इसके बदले में पाक हैंडलिंग ऑफिसर संदीप कुमार के बैंक खाते में बड़ी राशि जमा करवाते.

राजस्थान इंटेलिजेंस की गिरफ्त में आए संदीप कुमार 20 सितंबर तक पुलिस की रिमांड में हैं और उससे अलग-अलग चरणों में इंटेलिजेंस के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने अब तक की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं और इसके साथ ही आरोपी ने पाकिस्तानी हैंडलिंग एजेंसी के अधिकारियों को आर्मी कैंपस से जुड़ी हुई किन गोपनीय बातों को साझा किया है इसके बारे में भी जानकारी जुटाई गई है.

पाक जासूस गिरफ्तारी मामला

पढ़ें:राजस्थान इंटेलिजेंस ने पकड़ा पाक जासूस, पाकिस्तान भेज रहा था खुफिया जानकारी

झुंझुनू के नरहड़ आर्मी एरिया के पास गैस एजेंसी का संचालन करने वाले संदीप कुमार ने जुलाई 2021 से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करना शुरू किया. पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जुलाई माह में ही जासूस के पास पाक हैंडलिंग ऑफिसर ने फोन कर आर्मी एरिया की फोटो और संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं मांगी. इसकेल साथ ही यह तमाम सूचनाएं उपलब्ध कराने की एवज में संदीप कुमार को मोटी राशि देने का प्रलोभन पाक हैंडलिंग ऑफिसर ने दिया. चंद रुपयों के लालच में आकर संदीप ने देश के साथ गद्दारी करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करना शुरू किया.

पढ़ें:राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, खुफिया जानकारी भेजने की बात कबूली

संदीप कुमार जब भी आर्मी एरिया में गैस सप्लाई करने जाता तो वह चोरी-छिपे अपने मोबाइल पर आर्मी एरिया के गोपनीय इलाकों की फोटो और आर्मी के मूवमेंट को कैप्चर करता, उसके बाद व्हाट्सएप के जरिए तमाम सूचनाएं पाक हैंडलिंग ऑफिसर को पाकिस्तान भेज देता जिसके बदले में पाक हैंडलिंग ऑफिसर उसके बैंक खाते में राशि जमा करवाते.

पाक जासूस संदीप को गिरफ्तार करने के बाद जयपुर से इंटेलिजेंस की एक टीम उसे झुंझुनू लेकर पहुंची जहां नरहड़ आर्मी कैंपस में ले जाकर उससे तस्दीक की गई. आरोपी की रिमांड अवधि पूरी होने पर 20 सितंबर को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details