राजस्थान

rajasthan

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में ठगों ने खाते से उड़ाए 59 हजार, पुलिस ने शुरू की जांच

By

Published : Jul 4, 2019, 11:11 PM IST

प्रदेश में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जहां पर साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग बड़े शातिराना तरीके से बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के ही ऑनलाइन रुपए निकाल लेते हैं.

बैंक खाते से ठगों ने उड़ाए 59 हजार

जयपुर.राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक व्यक्ति के खाते से 59 हजार 459 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित शंकर लाल शर्मा को मोबाइल फोन पर रुपए निकलने का मैसेज मिला. पीड़ित ने बैंक में फोन करके पता किया तो ऑनलाइन ठगी की जानकारी मिली.

प्रदेश में बढ़ रहा साइबर क्राइम, बैंक खाते से ठगों ने उड़ाए 59 हजार

मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए पता चला कि क्रेडिट कार्ड से रुपए निकाले गए हैं. जबकि क्रेडिट कार्ड पीड़ित की जेब में था. पीड़ित ने तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवाया और ब्रह्मपुरी थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया.

पीड़ित ने बताया कि बिना ओटीपी कोड के ही खाते से रुपये निकल गए. जिसकी जानकारी मोबाइल में मैसेज आने के बाद मिली. पीड़ित ने ठगी की शिकायत बैंक और पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details