राजस्थान

rajasthan

PUBG खेलने की बात को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की हत्या, सलमान सहित 3 गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:48 PM IST

जयपुर में पब जी खेलने की बात को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

old man murder in jaipur
Etv Bharatसलमान सहित 3 गिरफ्तार

जयपुर.राजधानी के भट्टा बस्ती थाना इलाके में पब जी खेलने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते एक 61 वर्षीय वृद्ध की हत्या (Murder in Jaipur) कर दी गई. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि 12 अगस्त को 61 वर्षीय रमजानी अपने घर से दुकान जा रहा था और उसी समय पास में रहने वाले नन्ने सहित 1 दर्जन से अधिक हमलावरों ने उसे घेरकर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए आबिद, आदिल और कुछ अन्य युवकों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल किया गया. रमजानी के सिर पर गहरी चोट आई जिसका एसएमएस अस्पताल में इलाज चला और इलाज के दौरान मंगलवार को रमजानी की मौत हो गई.

पढ़ें- चेन स्नैचिंग की 59 वारदात करने वाला बदमाश पकड़ा

वहीं, आरोपी हमला करने के बाद से ही अपने घर से फरार चल रहे थे, जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने टेक्निकल इनपुट के आधार पर मंगलवार रात गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सलमान खान, नन्ने खान और हरमान खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि नन्ने खान के परिवार के कुछ बच्चे देर रात तक गली में बैठकर पब जी गेम (PUBG) खेलते हैं और काफी शोर मचाते हैं. जिस पर उन्हें रमजानी ने टोका था और इसके चलते रमजानी व नन्ने खान के परिवार के बीच में झड़प (Dispute on playing PUBG) भी हुई थी.

इस दौरान आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया था लेकिन अगले ही दिन नन्ने खान और उसके परिवार के सदस्यों ने रमजानी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके चलते उसकी मौत (Murder Case in Jaipur) हो गई. फिलहाल पुलिस प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated :Aug 17, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details