राजस्थान

rajasthan

पेट्रोल में 'आग' : MP में नहीं, राजस्थान के इस जिले में है रिकॉर्ड तोड़ महंगा पेट्रोल...देखें, बीते 7 माह में कैसे-कैसे बढ़े तेल के दाम

By

Published : Jul 17, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 4:50 PM IST

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पट्रोल के दाम 113.10 रुपये प्रति लीटर होने पर हाय-तौबा मची है. जबकि राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. श्रीगंगानगर में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 116.49 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. जबकि नॉर्मल पेट्रोल 113.21 रुपये प्रति लीटर और नॉर्मल डीजल 103.15 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

Fuel Price in Rajasthan
Fuel Price in Rajasthan

जयपुर.पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ रहा है. राजस्थान उन राज्यों में शुमार है जहां तेल पर सबसे ज्यादा वैट वसूला जाता है. इसी राज्य के जिले श्रीगंगागर में पेट्रोल की कीमतें पूरे देशभर में सबसे ज्यादा हैं. यहां प्रीमियम पेट्रोल 116.49 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. जबकि नॉर्मल पेट्रोल 113.21 रुपये और डीजल 1.3.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बीते कुछ समय से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो चुकी है. जहां कोरोना काल के दौरान आमजन आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो वहीं बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने महंगाई को बढ़ा दिया है. बढ़ती तेल की कीमतों के चलते आम आदमी के घर का बजट पूरी तरह से गड़बडा चुका है इसके बावजूद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.

श्रीगंगानगर में पेट्रोल प्रीमियम, नॉर्मल पेट्रोल और डीजल के आज के दाम

राजस्थान में पेट्रोल ₹100 लीटर से ऊपर पहुंच चुका है तो वहीं डीजल भी लगभग शतक के करीब है. यहां श्रीगंगानगर जिले में तो नॉर्मल पेट्रोल के दाम 113.80 रु/ली पेट्रोल और डीजल के दाम 103.15 रु/ली डीजल हो गए हैं. बीते 7 महीने की बात की जाए तो पेट्रोल करीबन 16 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है तो वहीं डीजल तकरीबन 15 रुपए प्रति लीटर से अधिक महंगा हो हुआ है. इसके अलावा राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वेट भी सबसे अधिक वसूल किया जाता है हालांकि कई बार राज्य सरकार ने वैट में कमी करके आमजन को राहत देने की कोशिश की है. आइए आपको बताते हैं राजस्थान में कौनसे माह में कितने दाम बढ़े.

पढ़ें:Petrol-Diesel पर कांग्रेस का हल्ला बोल...लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान?

जनवरी 2021 :जनवरी में तकरीबन पेट्रोल पर 1 रूपया 42 पैसे की बढ़ोतरी वहीं डीजल पर 1 रुपए 56 पैसे की बढ़ोतरी.

फरवरी 2021 : फरवरी में पेट्रोल पर तकरीबन 5 रुपए 21 पैसे और डीजल पर 5 रुपए 36 पैसे की बढ़ोतरी.

मार्च 2021 : मार्च माह में कुछ राहत देखने को मिली और सिर्फ 64 पैसे पूरे महीने में पेट्रोल पर बढ़े, वहीं डीजल पर सिर्फ 63 पैसे की बढ़ोतरी हुई.

अप्रैल 2021 :अप्रैल माह में 31 पैसे की कमी पेट्रोल पर देखने को मिली, वहीं डीजल पर 15 पैसे की कमी देखने को मिली.

मई 2021 :मई माह में पेट्रोल पर 4 रुपए 25 पैसे की बढ़ोतरी, वहीं डीजल पर 4 रुपए 99 पैसे की बढ़ोतरी.

जून 2021 : जून माह में पेट्रोल 4 रुपए 52 पैसे और डीजल 4 रुपए 10 पैसे बढ़ा.

जुलाई 2021 : बीते 17 दिनों में पेट्रोल 3 रुपए 17 पैसे बढ़ चुका है तो वहीं डीजल 79 पैसे बढ़ चुका है.

पढे़ं:देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल श्रीगंगानगर में...जानें क्यों है बाकी शहरों से 5 रुपए तक का अंतर


VAT सबसे अधिक :अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की बात की जाए तो पेट्रोल और डीजल पर वेट सबसे अधिक वसूला जाता है. पेट्रोल प्रदेश में तकरीबन 36% और डीजल पर तकरीबन 26% वेट वसूली की जाती है. हालांकि पेट्रोल डीजल की कीमत है जब लगातार बढ़ रही थी तो कई बार राज्य सरकार की ओर से वेट में कमी की गई लेकिन लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने तेल की कीमतों को एक बार फिर से ऊंचाई ऊपर ला दिया.

Last Updated : Jul 17, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details