राजस्थान

rajasthan

अच्छी खबर : राजस्थान में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी, बढ़ेंगी 2000 से अधिक MBBS की सीटें

By

Published : Sep 30, 2021, 6:33 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राजस्थान के 4 जिलों के मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) का शिलान्यास किया. 1,300 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश में सिरोही, हनुमानगढ़, बांसवाड़ा और दौसा जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की नींव रखी गई है. आगामी कुछ सालों में राजस्थान के 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे. इससे एमबीबीएस की सीट बढ़ने के साथ ही प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी.

mbbs seats for rajasthan
एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी

जयपुर. राजस्थान में आगामी कुछ सालों में डॉक्टरों की कमी पूरी हो सकेगी, क्योंकि प्रदेश के 33 जिलों में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे. जिससे एमबीबीएस की सीटें भी बढ़ेंगी. मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो राजस्थान में फिलहाल 14 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं.

वहीं, केंद्र की ओर से राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज कॉलेज जाने की बात कही है, जिसमें से अन्य 16 जिलों के अंदर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. मौजूदा समय की बात करें तो राजस्थान के 14 मेडिकल कॉलेजों में 2,830 एमबीबीएस की सीट है और 16 अन्य मेडिकल जब शुरू हो जाएंगे तो लगभग 2000 एमबीबीएस की सीटें और बढ़ जाएंगी.

पढ़ें :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा- बच्चों की वैक्सीन आने में लगेगा अभी समय

ऐसे में लगभग 5,000 के करीब एमबीबीएस की सीटें राजस्थान में उपलब्ध होंगी. राजस्थान में बन रहे प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की लागत 325 करोड़ रुपये है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के 60:40 का अनुपात होगा, यानी नए मेडिकल कॉलेज के लिए 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार देगा और 40 फीसदी राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. बताया जा रहा है कि वर्ष 2023 तक इन मेडिकल कॉलेजों में पाठ्यक्रम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details