राजस्थान

rajasthan

अज्ञात बदमाशों ने बसों के शीशे तोड़े, मौके से फरार... जांच में जुटी बहरोड़ पुलिस

By

Published : Dec 4, 2021, 3:22 PM IST

बहरोड़ बस स्टेंड पर खड़ी दो बसों पर अज्ञात लोगों ने हमला (Buses vandalised on Behror bus stand) कर दिया. इस दौरान हमलावर बस के शीशे तोड़ने लगे. एक बस चालक का कहना है कि गत शुक्रवार को सवारियां ले जाने के मामले को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने बस पर हमला कर दिया.

Buses vandalised on Behror bus stand
बसों में की तोड़फोड़

बहरोड़. कस्बे में अज्ञात लोगों ने सड़क पर खड़ी दो बसों के शीशे तोड़ दिए (Buses vandalised on Behror bus stand) और मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई.

बस चालक बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि वह सवारियां लेकर जयपुर से दिल्ली जा रहा था. जैसे ही बहरोड़ बस स्टैंड पर पहुंचे तो आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने दो बसों पर डंडों से हमला कर दिया. इसमें बस के कांच सहित काफी चीजों का नुकसान हो गया.

पढ़ें:अलवरः बदमाशों ने कट्टे की नोक पर व्यापारी से 11 लाख रुपए लूटकर फरार

दूसरी बस के चालक ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में सवारियां भरने को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद मामला बिगड़ गया और आज एक पक्ष के ने दूसरे पक्ष के लोगो की बसों पर तोड़फोड़ कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details