राजस्थान

rajasthan

जयपुर में ओवरटेक को लेकर विवाद, हरियाणा रोडवेज के शीशे तोड़कर की फायरिंग

By

Published : Aug 5, 2022, 10:35 AM IST

firing in Jaipur

जयपुर के दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में कार सवार बदमाशों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर (firing in Jaipur) फायरिंग कर दी. बस चालक और बदमाशों के बीच साइड को लेकर कहासुनी हुई थी. मामले की सूचना पर पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जयपुर. शहर के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर कुछ कार सवार बदमाशों ने हरियाणा रोडवेज की बस पर फायरिंग कर उसके शीशे तोड़ दिए. दरअसल साइड को लेकर बदमाश और बस चालक के बीच विवाद हो गया था. विवाद के ज्यादा बढ़ जाने से मामला पुलिस थाने पहुंचा. थाने में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया. इसके कुछ देर बाद भाबरू थाना इलाके के ओल्ड राव होटल के पास कार सवार बदमाशों ने बस पर फायरिंग और तोड़फोड़ की और फिर मौके से फरार (Firing on Jaipur Delhi National Highway ) हो गए.

इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात के बाद चालक बस लेकर प्रागपुरा थाने पहुंचा और इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस सवारियां लेकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी. इस बीच अचरोल के पास कुछ कार सवार बदमाशों से बस चालक से साइड को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर बदमाशों ने शाहपुरा के जयपुर तिराहे पर बस को रुकवा लिया.

पढ़ें. Firing in Bikaner: मोबाइल टॉर्च से कारतूस तलाशती दिखी पुलिस

थोड़ी देरा के बाद बीच रास्ते में कार सवार बदमाशों ने बस को रुकवाकर उस पर पत्थर फेंके. पत्थर बाजी से बस के शीशे टूट गए. पीड़ित बस चालक और मौजूद सवारियों ने बताया कि आरोपियों ने फायरिंग (miscreants Fired on Haryana Roadways bus) भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details