राजस्थान

rajasthan

मंत्री रघु शर्मा का हमला, कहा- बीजेपी के पास दोयम दर्जे का नेतृत्व..राजेंद्र राठौड़ का आरोप- चुनाव में सरकारी तंत्र का हुआ दुरुपयोग

By

Published : Nov 2, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 11:05 PM IST

राजस्थान में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास दोयम दर्जे का नेतृत्व है और प्रदेश में बीजेपी बेदम होती नजर आ रही है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लगाए है.

Medical Minister Raghu Sharma, Deputy Leader of Opposition Rajendra Rathod
उप चुनाव जीत के बाद बोले मंत्री रघु शर्मा

जयपुर.राजस्थान के धरियावद और वल्लभनगर में मिली जीत के बाद रघु शर्मा ने फिर भाजपा नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेदम होती जा रही है. बाजपा के पास दोयम दर्जे का नेतृत्व है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जीत एक सिक्के के दो पहलू है लेकिन उपचुनाव में सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल हुआ है.

एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इन उपचुनाव को बीजेपी सेमीफाइनल बता रही थी. लेकिन धरियावद और वल्लभनगर की जनता ने यह बता दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. उसी के चलते कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत हासिल हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह से प्रदेश की आम जनता के लिए काम किया है. उसे देखते हुए हमें उपचुनाव में जीत हासिल हुई है.

मंत्री रघु शर्मा का भाजपा पर हमला

पढ़ें.Exclusive : उपचुनाव में भाजपा के प्रदर्शन पर बोले सतीश पूनिया..कांग्रेस इस जीत की खुशी 2023 में कायम नहीं रख पाएगी

कोविड-19 संक्रमण काल का जिक्र करते हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रदेश की जनता को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया. अब जिस तरह से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में राजस्थान नए आयाम लिख रहा है उसी का असर है कि हर बार जनता हमें चुन रही है.

बीजेपी को लेकर एक बार फिर रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता हवाई बातें करते हैं. लेकिन धरातल पर काम कांग्रेस पार्टी की ओर से ही किया जा रहा है. हमारी ओर से आम जनता के लिए किए गए कार्यों का परिणाम है जो हमें उपचुनाव में दोनों सीटों पर जीत मिली है.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का बयान

राजस्थान में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पर बोले उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कहा- जीत एक सिक्के के दो पहलू लेकिन उपचुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हुआ है. धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा इससे प्रदेश भाजपा नेता मायूस तो हैं लेकिन उपचुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार भी कर रहे हैं. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मौजूदा परिणाम के बाद भाजपा हार के कारणों की समीक्षा करेगी.

पढ़ें.उपचुनाव के रण में कांग्रेस चैंपियनः सहानुभूति और जमीनी रणनीति ने पहनाया जीत का ताज...BJP गुटबाजी के बीच अंदरखाने विरोध में हारी

राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार देर रात एक बयान जारी कर कहा कि चुनाव में हार और जीत सिक्के के दो पहलू होते हैं. भाजपा मौजूदा चुनाव परिणाम की समीक्षा करेगी और जहां सुधार की आवश्यकता होगी उसे भी करेगी. वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही जगह प्रदेश सरकार ने सरकारी तंत्र का बेजा इस्तेमाल किया और प्रशासन के दम पर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मजबूर करने का कुकृत्य भी किया है.

राठौड़ ने कहा धरियावद में भारतीय जनता पार्टी हारी जरूर है लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में जितना मतदान किया है. वो स्वीकार्य है भाजपा धरियावद में जन सेवा के कार्यों और जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी.

Last Updated : Nov 2, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details