राजस्थान

rajasthan

'अपने' ही विधायक ने लगाया Honey Trap का आरोप, पूछा सवाल तो मंत्री खाचरियावास बोले- No Comments!

By

Published : Sep 15, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:37 PM IST

परिवहन मंत्री (Khachariyawas) मीडिया के सवालों का जवाब देने से ज्यादा भाजपा की खामियां गिनाने में दिलचस्पी रखते हैं. विधानसभा के बाहर बुधवार को भी उन्होंने यही किया. जब उनसे पत्रकारों ने वेद सोलंकी (MLA Ved Solanki) के Honey Trap वाले बयान को लेकर प्रश्न पूछा तो उसे टालना बेहतर समझा. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश से ज्यादा देश के अन्य राज्यों की कानून व्यवस्था पर खुलकर बात की.

Minister Pratap Singh Khachariyawas
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर: कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Praksash Solanki) की ओर से अपनी ही सरकार पर हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के आरोप पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की ओर से उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में एमपी, यूपी, हरियाणा और गुजरात से गुना अच्छी कानून व्यवस्था है. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से ये बातें कही.

मंत्री खाचरियावास बोले- No Comments!

भाजपा पर हमलावर खाचरियावास (Khachariyawas On BJP)
भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जमीन खिसकने से नाराज है और ढाई वर्ष बाद पंचायत चुनाव और उप चुनाव भी हार चुकी है. केंद्र सरकार भी फेल साबित हो रही है. पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि महंगाई बढ़ने से भाजपा के नेता काफी परेशान हैं. पूरे देश और राज्य में भाजपा ने मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और भाजपा अपने एजेंडे में फेल साबित हो रही है.

पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस..कहा-मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है..

कानून व्यवस्था में फेल

कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप खाचरियावास ने कहा कि हरियाणा, एमपी, गुजरात. यूपी से सौ गुणा अच्छी कानून व्यवस्था राजस्थान में है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एफआईआर (FIR) दर्ज करना अनिवार्य किया है, इसलिए पंजीकृत मामलों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है.

वेद प्रकाश की बात पर No Comments

मंत्री दूसरे राज्यों पर तो खुलकर बोले लेकिन अपनी ही पार्टी के वेद प्रकाश सोलंकी के आरोपों पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. दरअसल, पायलट खेमे के सोलंकी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है. पत्रकारों ने इसे लेकर ही सवाल किया, तो मंत्री उसे टाल गए और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

नरेगा की उपलब्धि दिलाई याद

उन्होंने कहा कि देश में नरेगा मनमोहन सिंह की सरकार ने लागू किया इसके कारण कोरोना काल में गांव से लोगों ने शहर की ओर पलायन नहीं किया. जब हमने रोजगार गारंटी अधिनियम गांव में लागू किया तो भाजपा सरकार को शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था. तब भी केंद्र सरकार से मांग की गई थी कि वे शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करें.

भाजपा नेताओं का Frustration है ये

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महंगाई (Inflation) के मुद्दे पर भाजपा कुछ नहीं बोलती है भाजपा ढाई साल में सड़कों पर कोई आंदोलन नहीं कर पाई. इसलिए भाजपा नेता फस्ट्रेशन (frustration Of BJP) में है और सदन में भी झूठ बोल रहे हैं. उनकी ओर से झूठे आरोप भी लगाए जा रहे हैं. जो लोग झूठ बोलकर बचने की कोशिश करते हैं वे लोकतंत्र में अपनी पार्टी को मजबूत नहीं कर सकते.

वादों का दे हिसाब

खाचरियावास ने कहा कि भाजपा न तो राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है और ना ही केंद्र में सत्ता पक्ष की भूमिका. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घोषणा पत्र के 64 फीसदी वादे पूरे करने की बात करते हैं तो केंद्र सरकार को भी इस बारे में बताना चाहिए कि उन्होंने अब तक कितने वादे पूरे किए हैं. भाजपा नेता कोरोना संकट के समय गायब हो गए. प्रदेश को ऑक्सीजन तक नहीं दिलवा पाए. केंद्र में भी इनकी पकड़ नहीं है और तीन तीन मंत्री वहां घूमते रहे. प्रदेश से केंद्र में भाजपा के जो मंत्री है, उन्हें भी हिसाब देना चाहिए.

हमारी प्राथमिकता Good Governance

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना, गुड गवर्नेस देना और नए करना यह हमारा काम है और यह काम प्रदेश की गहलोत सरकार कर रही हैअलवर सांसद के प्रदेश के तालिबान बनने के कथित बयान को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के सांसद भाजपा शासित राज्यों की हालत देख लें.

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details