राजस्थान

rajasthan

इंदिरा रसोई उद्घाटन कार्यक्रम : मंत्री खाचरियावास बोले- मेयर को मैंने बनाया है, मुझे मेयर ने नहीं...

By

Published : Sep 18, 2022, 7:46 PM IST

Khachariyawas in Indira Rasoi inauguration program

हेरिटेज नगर निगम की महापौर और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के (Mayor absent in Indira Rasoi inauguration) बीच दूरी बढ़ती जा रही है. इसको लेकर मंत्री खाचरियावास मेयर को कई बार आड़े हाथों ले चुके हैं. रविवार को खासा कोठी पुलिया के नीचे नई इंदिरा रसोई के शुभारंभ के दौरान मेयर की अनुपस्थिति रही. इस पर भी खाचरियावास नाखुश दिखे.

जयपुर.प्रदेश में रविवार को 512 नए इंदिरा रसोई का अद्घाटन किया गया.मंत्री खाचरियावास इंदिरा रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम (Mayor absent in Indira Rasoi inauguration) से महापौर की दूरी को लेकर नाखुश दिखाई दिए. जल महल की पाल पर हुए कार्यक्रम में मंत्री महेश जोशी के साथ मेयर मौजूद रहीं. लेकिन खासा कोठी स्थित इंदिरा रसोई के शुभारंभ कार्यक्रम में अनुपस्थित थीं.

महापौर की इसी अनुपस्थिति को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए खाचरियावास ने कहा कि (Khachariyawas unhappy with mayor absence) मेयर को मैंने बनाया है, मेयर ने मुझे नहीं बनाया. पार्षद जो यहां बैठे हैं इन्होंने मेयर को बनाया है. सरकार खुद यहां आ गई तो कहां मेयर को ढूंढ रहे हो. खाचरियालास ने पहले भी प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी रफ्तार और बढ़ती पेंडेंसी के मामले में मेयर की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. इसके बाद निर्दलीय पार्षदों की शिकायत पर खाचरियावास ने महापौर को पार्षदों का सम्मान करने की नसीहत दी थी.

मंत्री और मेयर में बढ़ी दूरियां, ये बोले खाचरियावास...

पढ़ें.राजस्थान में इंदिरा रसोई का विस्तार, CM बोले- खुद की योजनाओं को रेवड़ी नहीं बताते PM मोदी...

लाभार्थियों के साथ बैठ किया भोजन : मंत्री खाचरियावास ने खासा कोठी इंदिरा रसोई पर भोजन भी किया. साथ ही कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ इंदिरा रसोइयों का काम दिया है. रविवार को (512 New Indira Rasoi in Rajasthan) सीएम ने 512 नई इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ किया है. जिसमें लाभार्थी को ₹8 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा. इससे बड़ा काम कोई नहीं हो सकता कि भूखे को 8 रुपये में पूरा खाना मिल जाए.

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार आयडल सरकार के रूप में देश में उदाहरण पेश कर रही है. यहां फ्री दवा, फ्री जांच और चिरंजीवी बीमा योजना में 10 लाख तक का इलाज फ्री है. यहां एक करोड़ घरों में लोगों को पेंशन देते हैं. ये सरकार अच्छा काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details