राजस्थान

rajasthan

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद मंत्री खाचरियावास का बयान, कहा- प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से बात करके लाएं हेट स्पीच के खिलाफ कानून

By

Published : Jul 1, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 6:46 PM IST

पैगंबर मौहम्मद पर टिप्पणी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को देश में हो रही (Khachariyawas demanded imprisonment of Nupur Sharma) हिंसा के लिए दोषी ठहराया है. साथ ही शीर्ष अदालत ने उन्हें देशवासियों से माफी मांगने के लिए कहा है. इस पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी बड़ा बयान दिया है. उर्जा मंत्री ने भी निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान में किसी भी धर्म मजहब के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी और टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Prophet Muhammad Controversy
मंत्री खाचरियावास ने की नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को जमकर (Supreme Court on Nupur Sharma Controversy) फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए उदयपुर समेत देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए देश से माफी मांगने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद इस मामले में राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा की गलती तो भाजपा को भी माननी पड़ी थी, तभी तो उन्हें भाजपा से बाहर का रास्ता दिखाया गया. लेकिन अब समय आ गया है कि इस तरह के बयान देने वाला भले ही कोई कांग्रेस का नेता हो या भाजपा का, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर सभी मुख्यमंत्रियों की राय लेकर एक्ट लाएं और लोकसभा में कानून पास करें, ताकि कोई भी धार्मिक बयान बाजी न कर सके.

मंत्री खाचरियावास ने की नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग

पढ़ें. पैगंबर पर टिप्पणी के लिए नूपुर शर्मा को टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी नूपुर शर्मा को देश से माफी मांगने को कहा है. उनके साथ भाजपा को भी देश से माफी मांगनी चाहिए. नूपुर शर्मा को जेल भेजना चाहिए ताकि इससे सबको सबक मिले और देश में कोई और गलत बयान बाजी नहीं करे. भाजपा को आगे बढ़कर नूपुर शर्मा को जेल भिजवाना चाहिए, ताकि देशवासियों को लगे कि केंद्र सरकार में किसी तरीके का भेदभाव नहीं हो रहा है.

नूपुर शर्मा मामले में बोले ऊर्जा मंत्री

धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना गलत:ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि किसी भी धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना गलत है. अब न्यायालय ने इस मामले में निर्देश दिए हैं उसकी पालना करना सबके लिए बाध्यकारी है. बातचीत के दौरान भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में तो किसी भी धर्म मजहब के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी और टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री के अनुसार उदयपुर में निर्मम हत्या की घटना निंदनीय है और उसके दोषियों को बख्शा (Bhanwar Singh Bhati On Nupur Sharma controversy) नहीं जाएगा. भाटी ने कहा कि राजस्थान पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस दिशा में जांच कर रही हैं. भाटी के अनुसार प्रदेश की सरकार इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंतित है और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

Last Updated : Jul 1, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details