राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत से मिले राजस्थान रोडवेज के पदाधिकारी...मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 14, 2019, 9:06 PM IST

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को अपने आवास पर जन सुनवाई की. इस दौरान राजस्थान रोडवेज यूनियन के कुछ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात भी की. वहीं, 2 सितंबर को दिए गए ज्ञापन में कुछ मुद्दों पर जरूरी कार्रवाई करने की मांग रखी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, jaipur latest news

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जन सुनवाई की गई. इस दौरान राजस्थान रोडवेज के कुछ पदाधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की.

राजस्थान परिवहन निगम मजदूर कांग्रेस संघ के महामंत्री हनुमान भारद्वाज और ऑफिसर्स यूनियन महामंत्री सुधीर भाटी के नेतृत्व में यह मुलाकात की गई. वहीं, 2 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रोडवेज के कर्मचारियों की ओर से ज्ञापन दिया गया. जिसके अंतर्गत रोडवेज के कर्मचारियों का सांतवा वेतनमान दिलाने की मांग और रोडवेज में नई बसों की खरीद और नई भर्तियों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई जन सुनवाई

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अलवर की अनूठी शिल्पकारी, 15 से अधिक देश में हो रही है सप्लाई

बता दें कि 2 सितंबर को 7000 रोडवेज कर्मचारियों के हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया था. वहीं, दूसरी ओर जब कर्मचारी यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की गई तो मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को 21 अक्टूबर को दोबारा से वार्ता के लिए बुलाया है. ऐसे में कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की ओर से जल्द ही रोडवेज के हालात सुधारने का आश्वासन भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details