राजस्थान

rajasthan

Mali Samaj On Street: 12 परसेन्ट आरक्षण पर अड़ा माली समाज, गुरुवार रात दिल्ली अजमेर हाइवे किया जाम

By

Published : Sep 16, 2022, 9:20 AM IST

Mali Samaj On Street

12% आरक्षण की मांग को लेकर माली समाज ने दिल्ली अजमेर हाईवे गुरुवार रात जाम कर दिया (Mali samaj Jams Ajmer Highway). पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया.

जयपुर : गहलोत सरकार से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर माली समाज ने दिल्ली अजमेर हाईवे को देर रात जाम कर दिया (Mali Samaj On street). सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया इस दौरान पुलिस और माली समाज के बीच में टकराव की स्थिति बन गई. बताया जा रहा है कि पुलिस के बल प्रयोग से गुस्साए माली समाज के लोगों ने पथराव किया जिससे कुछ पुलिस वाले चोटिल हो गए (Mali samaj Jams Ajmer Highway). पुलिस ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

12 परसेन्ट आरक्षण की डिमांड:12 परसेंट आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर फुले आरक्षण संघर्ष समिति ने 15 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में महा रैली निकाली थी. इस दौरान संघर्ष समिति ने एलान किया था कि सरकार अगर उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाएगी तो आंदोलन उग्र होगा. बताया जा रहा है कि देर रात 12:00 बजे तक तो माली समाज के लोगों ने सरकार के सकारात्मक जवाब का इंतजार किया, जब देर रात सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो समाज के लोगों ने वीकेआई 14 नंबर दिल्ली-अजमेर राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

पढ़ें-राजधानी में माली समाज की महारैली, आरक्षण की मांग पर गहलोत सरकार को अल्टीमेटम

समझाइश के बाद बल प्रयोग: पहले तो पुलिस ने समझाइश के जरिए जाम को खुलवाने की कोशिश की , लेकिन समाज के लोगों के आक्रोश के बीच समझाने की कोशिश नाकाम रही. लगातार बढ़ते जाम को देख पुलिस ने फिर हल्का बल प्रयोग कर जाम को खुलवाने की कोशिश की. सूत्रों की मानें तो इस दौरान समाज के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस पूरी घटना में माली समाज और पुलिस के कुछ जवानों को भी चोट आई हैं. बताया जा रहा है कि आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी सहित 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details