राजस्थान

rajasthan

महेश जोशी ने खत्म करवाया उपेन यादव व अन्य पांच बेरोजगारों का अनशन, बची हुई मांगों पर आज बनाएंगे रणनीति

By

Published : Oct 20, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:29 AM IST

mahesh-joshi-ended-the-fast-of-upen-yadav
महेश जोशी ने खत्म करवाया उपेन यादव व अन्य पांच बेरोजगारों का अनशन

रीट, एसआई और जेईएन भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों सहित अन्य मांगों को लेकर अनशन कर रहे उपेन यादव और पांच बेरोजगारों से सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मुलाकात की और उनका अनशन खत्म करवाया. अब सीबीआई जांच सहित अन्य मांगों को लेकर बेरोजगार आज रणनीति तय करेंगे और सरकार से वार्ता करेंगे.

जयपुर. उपेन यादव की ओर से आज बुधवार को जारी ताजा बयान में बताया गया है कि कल (मंगलवार) देर रात सरकार की तरफ से वार्ता का न्योता मिला था. धरने पर बैठे पांच भर्तियों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता के बाद सर्वसमिति से महेश जोशी द्वारा रात 12 उपेन यादव व अन्य 5 साथियों का अनशन तुड़वाया गया.

क्या कहा महेश जोशी ने...

पढ़ें :राजस्थान में ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा 'मैं भी उपेन यादव' अभियान

पढ़ें :उपेन यादव की गहलोत सरकार को चेतावनी, बेरोजगारों की मांगें नहीं मानने पर उपचुनाव में कांग्रेस को होगा नुकसान

उनका कहना है कि मांग पत्र की कुछ मांगे पूरी हो चुकी हैं और बाकि बची कुछ मांगों के संबंध में आज मीटिंग है. आज सीएमओ में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से 6 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी. यह भी बताया गया है कि अभी शहीद स्मारक पर धरना यथावत है और आगे की रणनीति आज की वार्ता के बाद तय की जाएगी.

Last Updated :Oct 20, 2021, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details