राजस्थान

rajasthan

UG Admission: महारानी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें कितनी परसेंटेज वाली छात्राओं को मिला प्रवेश

By

Published : Aug 5, 2022, 4:01 PM IST

Maharani College Cut Off List 2022 released, check the percentage

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज के बाद छात्राओं की महारानी कॉलेज के लिए भी कट ऑफ जारी कर दी गई (Maharani College Cut Off List 2022) है. बीएससी ऑनर्स कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी में कट ऑफ 98.20 प्रतिशत गई है. पहली लिस्ट में हॉयर परसेंटेज वाली छात्रओं को प्रवेश मिला है. आने वाली लिस्टों में मॉर्क्स परसेंटेज थोड़ा कम रहने के आसार हैं.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महारानी कॉलेज ने भी अपनी पहली मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी (Maharani College Cut Off List 2022) है. कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों को मद्देनजर रखते हुए 98 फीसदी सीटों पर कट ऑफ जारी की है. महारानी कॉलेज में बीएससी पास कोर्स, बीए पास कोर्स, बीएससी ऑनर्स और बीए ऑनर्स की लिस्ट जारी की है.

बीएससी पास कोर्स :

  • जनरल में बायो ग्रुप में 97.2, मैथ्स ग्रुप में 98.0 और स्टेटिस्टिक्स 96.2
  • ओबीसी में बायो ग्रुप में 95.4, मैथ्स ग्रुप में 94.2 और स्टेटिस्टिक्स 95.6
  • एससी में बायो ग्रुप में 92.2, मैथ्स ग्रुप में 93.6 और स्टेटिस्टिक्स 90.4
  • एसटी में बायो ग्रुप में 89.4, मैथ्स ग्रुप में 94.8 और स्टेटिस्टिक्स 93.6
  • ईडब्ल्यूएस में बायो ग्रुप में 92.0, मैथ्स ग्रुप में 95.4 और स्टेटिस्टिक्स 94.2
  • एमबीसी में बायो ग्रुप में 92.4, मैथ्स ग्रुप में 95.8 और स्टेटिस्टिक्स 90.4

पढ़ें:UG Admission: महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, इतने अंक वालों को मिला प्रवेश

बीए पास कोर्स :

  • जनरल की 95.6
  • ओबीसी की 93.8
  • एससी की 90.00
  • एसटी की 91.40
  • ईडब्ल्यूएस 91.6
  • एमबीसी 90.6

पढ़ें:RU से जुड़े सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी

बीएससी ऑनर्स :

  • जनरल में बॉटनी ग्रुप में 93.8, केमिस्ट्री ग्रुप में 96.60, फिजिक्स ग्रुप में 98.20 और जूलॉजी 88.0
  • ओबीसी में बॉटनी ग्रुप में 90.40, केमिस्ट्री ग्रुप में 94.8, फिजिक्स ग्रुप में 96.2 और जूलॉजी 96.2
  • एससी में बॉटनी ग्रुप में 83, केमिस्ट्री ग्रुप में 86, फिजिक्स ग्रुप में 93.4 और जूलॉजी 93.4
  • एसटी में बॉटनी ग्रुप में 82.2, केमिस्ट्री ग्रुप में 89.4, फिजिक्स ग्रुप में 91.8 और जूलॉजी 91.6
  • ईडब्ल्यूएस में बॉटनी ग्रुप में 86.8, केमिस्ट्री ग्रुप में 93.6, फिजिक्स ग्रुप में 93.6 और जूलॉजी 95.8
  • एमबीसी में बॉटनी ग्रुप में 88.2, केमिस्ट्री ग्रुप में 77.6, फिजिक्स ग्रुप में 90.4 और जूलॉजी 89.4

पढ़ें:महाराजा कॉलेज की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

बीए ऑनर्स :

जनरल में इकोनॉमिक्स 96.8, इंग्लिश लिटरेचर 94.6, हिंदी लिटरेचर 89.2, हिस्ट्री 96.8, फिलॉसफी 51.8, पॉलिटिकल साइंस 97.6, साइकोलॉजी 93.8, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 87.4, संस्कृत 53.6, सोशलॉजी 88.8 और उर्दू लिटरेचर की 82.0 प्रतिशत कट ऑफ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details