राजस्थान

rajasthan

PCC Releases Jansunwai Roster : 15 दिसम्बर से गहलोत के मंत्री देंगे जनता को टाइम, हफ्ते के 3 दिन तय

By

Published : Dec 3, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Dec 3, 2021, 12:48 PM IST

15 दिसंबर से एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Rajasthan PCC) पर जनसुनवाई (Public Hearing at Rajasthan PCC) शुरू हो रही है. सप्ताह में तीन दिनों तक होने वाली जनसुनवाई के लिए राजस्थान कांग्रेस की ओर से रोस्टर भी जारी (Roster of Rajasthan Congress Public Hearing) कर दिया गया है. यहां देखिए किस दिन कौन से मंत्री करेंगे जनसुनवाई...

Jansunwai Roster By PCC Released
15 दिसम्बर से गहलोत के मंत्री देंगे जनता को टाइम,

जयपुर. फरवरी 2020 में पहले कोविड-19 (COVID-19) और फिर राजनीतिक उठापटक के चलते बंद हुई प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Rajasthan Congress Office) पर होने वाली जनसुनवाई (Rajasthan Congress Public Hearing) 15 दिसंबर से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर फिर से शुरू होने जा रही है. सप्ताह में 3 दिन सोमवार से बुधवार तक होने वाली जनसुनवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रोस्टर भी जारी (Roster of Rajasthan Congress Public Hearing) कर दिया है.

अक्टूबर 2019 में जनसुनवाई की शुरुआत करने वाले मंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla) ही इस बार भी जनसुनवाई की शुरुआत करेंगे. जन सुनवाई सोमवार से बुधवार तक सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक होगी. अभी जो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से रोस्टर जारी हुआ है वह 15 दिसंबर से 11 जनवरी तक का रोस्टर है, जो आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगा. रोस्टर के अनुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई (Public Hearing in Rajasthan PCC) के लिए एक मंत्री का जनसुनवाई के लिए महीने में एक बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नंबर आएगा.

पढ़ें- महंगाई पर महारैली: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जुटेंगे दिग्गज...आलाकमान के भरोसे से बढ़ेगा डोटासरा और गहलोत का कद

जारी हुआ रोस्टर (Roster of Rajasthan Congress Public Hearing)

बुधवार 15 दिसंबर

मंत्री बीडी कल्ला और सुखराम बिश्नोई जन सुनवाई करेंगे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और सचिव देशराज मीणा जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे.

सोमवार 20 दिसंबर

मंत्री शांति धारीवाल, अर्जुन बामणिया और अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सचिव जसवंत गुर्जर और प्रतिष्ठा यादव संगठन के पदाधिकारी के तौर पर साथ रहेंगे.

मंगलवार 21 दिसंबर

मंत्री हेमाराम चौधरी, सालेह मोहम्मद और मुरारी लाल मीणा जनसुनवाई करेंगे. जिसमें उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, सचिव फूल सिंह होरा और प्रशांत शर्मा उनका सहयोग करेंगे.

बुधवार 22 दिसंबर

मंत्री परसादी लाल मीणा और सुभाष गर्ग जन सुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन के सचिव जिया उर रहमान, पुष्पेंद्र भारद्वाज और राजेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.

सोमवार 27 दिसंबर

मंत्री लालचंद कटारिया भजन लाल जाटव और जाहिदा खान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे. इनके साथ कांग्रेस महासचिव जी आर खटाणा, सचिव ललित यादव और सचिन सरवटे मौजूद रहेंगे.

मंगलवार 28 दिसंबर

मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय और ममता भूपेश जनसुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी. इनका सहयोग करने प्रदेश कांग्रेस महासचिव लखन मीणा, महेंद्र खेड़ी और श्रवण पटेल मौजूद रहेंगे.

पढ़ें-Rajasthan Big News : कांग्रेस की प्रस्तावित महारैली के खिलाफ HC में जनहित याचिका पेश

बुधवार 29 दिसंबर

मंत्री डॉ. महेश जोशी और गोविंद राम मेघवाल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचेंगे. इनके साथ जनसुनवाई में कांग्रेस संगठन की महासचिव रीटा चौधरी, राकेश पारीक और सचिव रवि पटेल मौजूद रहेंगे.

सोमवार 3 जनवरी

मंत्री रामलाल जाट और मंत्री टीकाराम जूली जनसुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. इनका सहयोग करने के लिए संगठन के महासचिव प्रशांत बैरवा और सचिव सोलंकी साथ रहेंगी.

मंगलवार 4 जनवरी

मंत्री प्रमोद जैन भाया और भंवर सिंह भाटी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे. जिसमें उनका सहयोग करने कांग्रेस महासचिव मांगीलाल गरासिया, वेद प्रकाश सोलंकी और सचिव विशाल जांगिड़ मौजूद रहेंगे.

बुधवार 5 जनवरी

मंत्री विश्वेंद्र सिंह, प्रताप सिंह खाचरियावास और राजेंद्र सिंह यादव जनसुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन के महासचिव हाकम अली, सचिव महेंद्र सिंह गुर्जर और राखी गौतम प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मौजूद रहेंगे.

सोमवार 10 जनवरी

मंत्री रमेश मीणा, मंत्री शकुंतला रावत और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा जनसुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. इनका सहयोग करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों के तौर पर सचिव गजेंद्र सांखला, भूराराम सीरवी और राजेंद्र मुंड मौजूद रहेंगे.

मंगलवार 11 जनवरी

मंत्री उदयलाल आंजना और मंत्री बृजेंद्र ओला जन सुनवाई करने पहुंचेंगे. इनका सहयोग करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के सचिव मुकेश वर्मा और निंबाराम गरासिया प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Dec 3, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details