राजस्थान

rajasthan

मंच पर एक साथ दिखे गहलोत-पायलट, समर्थकों ने लगाए पायलट के पक्ष में नारे

By

Published : Jan 3, 2021, 10:56 PM IST

राजस्थान कांग्रेस की ओर से रविवार को आयोजित धरने में फिर कांग्रेस के दोनों धड़े गहलोत और पायलट एक मंच पर दिखाई दिए. लंबे समय बाद देखा गया कि गहलोत और पायलट एक साथ एक धरने पर मौजूद रहे.

ashok gehlot and sachin pilot on one stage, jaipur news
गहलोत और पायलट एक साथ एक धरने पर मौजूद रहे...

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस की ओर से रविवार को आयोजित धरने में फिर कांग्रेस के दोनों धड़े गहलोत और पायलट एक मंच पर दिखाई दिए. लंबे समय बाद देखा गया कि गहलोत और पायलट एक साथ एक धरने पर मौजूद रहे. इसके बाद रात को मुख्यमंत्री आवास पर डिनर पर भी मुख्यमंत्री के साथ सचिन पायलट बैठे दिखे. इससे पहले सुबह धरने में पहुंचे सचिन पायलट के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

मंच पर एक साथ दिखे गहलोत-पायलट...

चाहे पायलट का कार्यक्रम में पहुंचना हो या फिर उनके भाषण के समय हुई सचिन पायलट की नारेबाजी हो या फिर गोविंद डोटासरा के भाषण के समय. पूरे कार्यक्रम में सचिन पायलट के समर्थक जमकर उनके पक्ष में नारेबाजी हुई. यहां तक कि जब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सचिन पायलट वापस लौट रहे थे, तो उनकी गाड़ी को उनके समर्थकों ने घेर लिया. जिसके बाद सचिन पायलट गाड़ी के बाहर निकले और सब समर्थकों का अभिवादन करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल से निकले.

पढ़ें:ट्रंप की तरह मोदी सरकार की भी हेकड़ी निकाल देगी जनता, इस बार तो किसानों से पंगा ले लिया है : अशोक गहलोत

कार्यक्रम में गहलोत और पायलट की एक दो बार आपस में बातचीत भी हुई, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर बातचीत की कमी को विधायकों के साथ हुए डिनर में पायलट गहलोत ने पूरा कर लिया. जब वह विधायकों की बैठक लेने के लिए एक साथ बैठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details