राजस्थान

rajasthan

Jaipur ACB Action: मालपुरा नगर पालिका का तकनीकी सहायक और दलाल ठेकेदार रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2022, 9:34 PM IST

Jaipur ACB Action

जयपुर एसीबी की देहात इकाई ने बुधवार को कार्रवाई (Jaipur ACB Action in tonk) करते हुए मालपुरा नगर पालिका के तकनीकी सहायक और दलाल ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी बकाया बिलों की भुगतान की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था.

जयपुर.टोंक जिले की मालपुरा नगर पालिका में आज एसीबी की जयपुर देहात इकाई ने कार्रवाई (Jaipur ACB Action in tonk) की. टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर पालिका मालपुरा के तकनीकी सहायक योगेंद्र गौतम उर्फ मोनू और दलाल ठेकेदार प्रेमचंद माली को 15 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में पेश होकर यह शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बिल की कुल राशि का 10 फीसदी कमीशन के रूप में मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान तकनीकी सहायक योगेंद्र गौतम और दलाल ठेकेदार प्रेमचंद माली ने 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की.

पढ़ें- ACB Action in Jaipur : फीडर इंचार्ज और संविदाकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

सत्यापन के दौरान योगेंद्र गौतम और प्रेमचंद ने 10 हजार रुपए ले लिए और शेष 15 हजार रुपए लेते हुए आज एसीबी टीम ने दोनों को दबोच लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर एसीबी की टीम सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में मालपुरा नगर पालिका के चेयरपर्सन पति की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है जिसके विषय में एक जांच की जा रही है. एसीबी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details