राजस्थान

rajasthan

Invest Rajasthan Summit 2022: खाली रह गई कुर्सियां, NRI इन्वेस्टर कार्यक्रम छोड़कर गए

By

Published : Oct 7, 2022, 12:52 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 1:40 PM IST

राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा (Invest Rajasthan Summit) है. राजस्थान सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इस इन्वेस्ट समिट में 10 लाख करोड़ से अधिक का निवेश किया गया है. लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन कुर्सियां खाली नजर आईं.

इन्वेस्ट राजस्थान समिट
Invest Rajasthan Summit

जयपुर. प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाश के लिए राजस्थान सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट (Invest Rajasthan Summit 2022) का आयोजन किया जा रहा है. सरकार की ओर से दावा किया है कि इस इन्वेस्ट समिट में प्रदेश में 10 लाख करोड़ से अधिक का निवेश होगा. लेकिन आज से शुरू हुए इस कार्यक्रम के पहले दिन ही कुर्सियां खाली नजर आई, सरकार ने बाहर से निवेशकों को तो आमंत्रित किया लेकिन प्रदेश से जुड़े उद्योगपति कार्यक्रम से नदारद रहे.

एनआरआई इन्वेस्टर कार्यक्रम छोड़कर गए: इन्वेस्ट राजस्थान समिट में लगातार अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. जहां पहले स्थानीय उद्योगपतियों को नजर अंदाज किया गया तो वहीं अब एनआरआई इन्वेस्टर कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज दिखाई दिए और कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए. जयपुर की रहने वाली निर्मल चौधरी पिछले कुछ वर्षों से विदेश में रह रही हैं, जब उन्हें पता चला कि राजस्थान में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है तो इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची. लेकिन यहां पर एनआरआई के लिए की गई व्यवस्थाओं से वह नाखुश नजर आई और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चली गई.

एनआईआई इन्वेस्टर

पढ़ें:इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज, 10.44 लाख करोड़ के निवेश की है उम्मीद

उनका कहना है कि वह जयपुर में एक इंडस्ट्री डालना चाहती है और इसी मकसद से इस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची है. लेकिन जब कार्यक्रम में पहुंची तो मुझे काफी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. विदेश से आने वाले इन्वेस्टर्स के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई है. एक लंबी लाइन में लगकर मुझे आम लोगों के जैसे रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ा. ऐसे में सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम पर उन्होंने सवाल उठाए.

इन्वेस्ट समिट में कुर्सियां रही खाली: इन्वेस्ट राजस्थान समिट के पहले दिन रंगत फीकी नजर आई, राज्य सरकार ने दावा किया था कि हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई आधी से अधिक कुर्सियां खाली नजर आई, इसके अलावा वीआईपी गेस्ट के लिए लगाए गए सोफे भी खाली नजर आए. स्थानीय उद्योगपतियों का कहना है कि सरकार ने बाहर से तो उद्योगपतियों को आमंत्रित किया. लेकिन स्थानीय उद्यमियों को नजरअंदाज कर दिया. जिसके कारण प्रदेश के उद्योगपतियों में नाराजगी है.

पढ़ें- इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज, जयपुर से LIVE

2 दिन तक चलने वाली कार्यक्रम की शुरुआत 7 अक्टूबर से हुई है. जहां सीएम अशोक गहलोत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी, आरसेलर मित्तल ग्रुप के एलएन मित्तल,सी.के बिरला ग्रुप के सी.के बिरला, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के डॉ प्रवीर सिन्हा, वेदान्ता ग्रुप के अनिल अग्रवाल, महिन्द्र एंड महिन्द्रा ग्रुप के अनिश शाह,
सेंट गोबिन इंडिया के बी. सन्थानम, डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम, बजाज फिनसर्व के संजीव बज़ाज मौजूद रहे.

भीड़ नहीं फिर भी अव्यवस्थाएं दिखी: कार्यक्रम के दौरान सिक्योरिटी के लिए लगाए गए बाउंसर्स लोगों से बदतमीजी करते नजर आए. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा हो गया. यहां तक की मीडिया से जुड़े लोगों को भी बाउंसर्स ने धमकाना शुरू कर दिया. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और कार्यक्रम स्थल पर हंगामा फैल गया. हालांकि इस दौरान सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही.

Last Updated : Oct 7, 2022, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details