राजस्थान

rajasthan

Induction Publicity Exhibition Vehicle : इंडियन एयर फोर्स की अनूठी पहल, युवाओं के फौज में जाने के सपनों को पंख देने का कर रहे प्रयास

By

Published : Feb 25, 2022, 3:36 PM IST

अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा हर हिंदुस्तानी के मन में होता है. देश के हर युवा का सपना होता है कि वह फौज में जाए और अपने देश की सेवा करें. इसी तरह के युवाओं के सपनों को पंख देने का काम इंडियन एयर फोर्स (Indian Air force program in Jaipur) की ओर से किया जा रहा है.

Indian Air force program in Jaipur
Indian Air force program in Jaipur

जयपुर. प्रत्येक एनसीसी कैडेट का फौज में जाने का सपना होता है. इसीलिए जयपुर के केंद्रीय विद्यालय एक में एनसीसी कैडेट्स के इसी सपने को पूरा करने के लिए इंडियन एयर फोर्स की ओर से (Indian Air force program in Jaipur) एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही उन्हें वह पूरी जानकारी दी गई जो उन्हें भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए कारगर साबित होगी.

भारतीय वायु सेना की ओर से एक इंडक्शन पब्लिसिटी एग्जिबिशन व्हीकल (Induction Publicity Exhibition Vehicle) विकसित किया है जो पहियों पर चलने वाली वायु सेना की एक प्रदर्शनी है. इसमें एक उड़ान सिम्युलेटर वर्चुअल रियलिटी उपकरण लघु विमान मॉडल लगा हुआ है. उड़ने वाले कपड़ों के साथ पुतला, कैरियर की जानकारी, टच स्क्रीन कियोस्क, अत्याधुनिक लड़ाकू विमान के मॉडल और अन्य गेजेट्स लगे हुए हैं. इसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना की लिए युवाओं को प्रेरित करना है. केंद्रीय विद्यालय एक में हुए इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में 300 से अधिक एनसीसी कैडेट्स को वायु सेना में जाने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें एसएसबी की प्रक्रिया की भी जानकारी दी गई.

इंडियन एयर फोर्स की अनूठी पहल

यह भी पढ़ें- एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने राजस्थान NCC के कामों को सराहा, कैडेट्स का मनोबल भी बढ़ाया

शिक्षा अधिकारी स्काउड्रन लीडर शुभोश्री देब ने बताया कि आईपीईवी के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को फौज में आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. एनसीसी कैडेट्स को बताया गया कि इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन करने के लिए कैडेट्स में क्या क्या होना चाहिए, क्या आपको पढाई करनी है, सलेक्शन प्रोसेस क्या होता है वह सारी जानकारी इन्हें दी गई?.

यह भी पढ़ें- NCC कैडेट श्रेष्ठा माथुर और जया नेगी का जोधपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत, पीएम से मिला है सम्मान

ग्रुप कैप्टन नीरज अंबा ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक युवा फौज में आने के लिए प्रेरित हों. एक ही जगह कई बार जाकर लोगों को जानकारियां दी जा रही है. इस अभियान के तहत अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बनाना है ताकि स्थानीय लोगों को भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने के अवसर मिल सके.

एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि अब तक हमने लड़ाकू विमानों के नाम केवल सुने या फिर फिल्मों में देखे थे. आज हमें वास्तव में लड़ाकू विमान किस तरह से उड़ते हैं और उनमें क्या-क्या उपकरण होते हैं, वह सारी जानकारी दी गई और इंडियन एयरफोर्स में जाने के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण साबित होगी. लड़ाकू विमान में कॉकपिट कैसा होता है, उसमें क्या-क्या उपकरण होते हैं, मिसाइल को कैसे छोड़ते हैं यह जानकारी भी हमें दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details