राजस्थान

rajasthan

हेमंत महावर ABVP के प्रांत अध्यक्ष और होशियार मीणा तीसरी बार बने मंत्री

By

Published : Jan 9, 2021, 2:18 PM IST

president of ABVP  hemant mahawar  jaipur news  हेमंत महावर  एबीवीपी प्रांत अध्यक्ष हेमंत महावर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  All India Student Council  जयपुर की खबर
होशियार मीणा तीसरी बार बने मंत्री ()

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अध्यक्ष डॉ. हेमंत महावर को चुना गया है. जबकि होशियार मीणा लगातार तीसरी बार प्रांत मंत्री बने हैं. दोनों पदाधिकारी सीकर में 10 जनवरी से होने वाले प्रांत अधिवेशन में कार्यभार संभालेंगे.

जयपुर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीकर में होने वाले प्रांत अधिवेशन से पहले संगठन के प्रांत अध्यक्ष और मंत्री पद पर नियुक्ति की घोषणा की गई है. प्रांत कार्यालय के मंत्री विक्रम सैन ने बताया कि चुनाव अधिकारी लोकेश प्रताप सिंह ने भरतपुर निवासी डॉ. हेमंत महावर को प्रांत अध्यक्ष और करौली निवासी होशियार सिंह मीणा को प्रांत मंत्री के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.

दोनों पदाधिकारियों का कार्यकाल एक साल का होगा और दोनों पदाधिकारी सीकर में 10 जनवरी को होने वाले 56वें प्रांत अधिवेशन में दायित्व ग्रहण करेंगे. बता दें कि होशियार मीणा लगातार तीसरी बार प्रांत मंत्री बने हैं. प्रांत मंत्री होशियार सिंह मीणा ने बताया कि सीकर में अभ्यास वर्ग में 22 जिलों के 200 से अधिक चुनिंदा दायित्ववान कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं. इसमें व्यक्तित्व विकास को लेकर प्रकाश डाला जाएगा.

यह भी पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी बधाई

उन्होंने बताया कि अभ्यास वर्ग के बाद 10 जनवरी को सीकर में संगठन का 56वां प्रांत अधिवेशन होगा. अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सह संगठन मंत्री प्रफ्फुल अक्रांत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र सहित संगठन से जुड़े वरिष्ठ दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रांत अधिवेशन में दो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. पहला प्रस्ताव राजस्थान की बदहाल स्थिति और दूसरा प्रस्ताव वर्तमान राजस्थान में शिक्षा की स्थिति होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details