राजस्थान

rajasthan

प्रदेश में सड़क हादसों में वृद्धि को लेकर सरकार गंभीर, तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क सुरक्षा रोड भी तैयार

By

Published : Apr 28, 2021, 10:12 AM IST

राजस्थान में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर सरकार गंभीर है. परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है. इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस के समन्वय के साथ कई तरह के विशेष आयोजन भी परिवहन विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और सड़क हादसों में कमी लेकर आना भी है.

Increase road accidents in Rajasthan, राजस्थान में सड़क हादसों में वृद्धि
राजस्थान में सड़क हादसों में वृद्धि

जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास समेत पूरा परिवहन विभाग चिंतित है. परिवहन विभाग की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया गया है. इस सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग ट्रैफिक पुलिस के समन्वय के साथ कई तरह के विशेष आयोजन भी परिवहन विभाग की ओर से किए जा रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना और सड़क हादसों में कमी लेकर आना भी है. वहीं, सड़क हादसों के आंकड़ों की बात की जाए तो सड़क हादसों में साल 2019 के मुकाबले 2020 में काफी कमी भी देखने को मिली है.

रवि जैन, परिवहन आयुक्त

साल 2019 के मुकाबले 2020 में आई सड़क हदासों में कमी

परिवहन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2019 के अंतर्गत कुल 10563 लोगों की सड़क हादसों में मृत्यु हुई थी. वहीं, 2019 में कुल 23480 सड़क हादसे हुए थे. साल 2020 की बात की जाए तो, इस आंकड़े में गिरावट भी दर्ज की गई.

बता दें, साल 2020 में कुल 19114 सड़क हादसे दर्ज किए गए थे, जो कि 2019 के मुकाबले 4366 तक कम हुआ. वहीं, सड़क हादसों में मृत्यु की बात की जाए तो, साल 2020 में कुल 9250 लोगों की मृत्यु हुई है, जो कि पिछले साल की तुलना में 1313 लोगों की मृत्यु हुई है, जो कि परिवहन विभाग के लिए एक राहत भरी सांस ली है. वहीं, परिवहन विभाग का मानना है कि इस समय चलाए जा रहे अभियान के तहत भी 2021 में काफी हद तक सड़क हादसों में गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःBIG NEWS: ऑक्सीजन की कमी से जयपुर के एक निजी अस्पताल में 4 मरीजों ने तोड़ा दम, ड्यूटी छोड़ भागा स्टाफ

सड़क हादसों को लेकर साल 2019-20 का आंकड़ा

जिलाहादसा (2019-20मृत्यु (2019-20)
जयपुर 3045 1940 631 606
झुंझुनूं 618 489 230 230
सीकर 992 786 462 385
दौसा 623 523 312 254
अलवर 1212 615 513 252
बीकानेर 519 422 336 282
श्रीगंगानगर 362 323 220 189
चूरू 386 334 254 237
हनुमानगढ़ 297 257 173 171

यह भी पढ़ेंःपाली में कोरोना का कहर, एक दिन में 5 की मौत...अस्पताल पहुंचने से पहले महिला ने तोड़ा दम

जिलाहादसा (2019-20)मृत्यु (2019-20)
भरतपुर 714 633 360 335
धौलपुर 381 296 235 149
सवाईमाधोपुर 361 278 113 123
करौली 268 239 113 123
अजमेर 1174 1010 529 482
भीलवाड़ा 945 783 445 379
नागौर 679 564 461 418
टोंक 523 425 255 173
जोधपुर 1090 885 589 499

यह भी पढ़ेंःRajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16089 नए मामले, अब तक सबसे ज्यादा 121 मरीजों की मौत

जिलाहादसा (2019-20)मृत्यु (2019-20)
जैसलमेर 161 120 115 93
बाड़मेर 538 516 346 315
जालौर 335 287 203 184
पाली 686 575 378 377
सिरोही 402 359 258 224
उदयपुर 218 1021 503 463
चित्तौड़गढ़ 552 424 246 206
प्रतापढ़ 199 193 123 90
डूंगपुर 480 398 200 169

यह भी पढ़ेंःकोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण

जिलाहादसा (2019-20)मृत्यु (2019-20)
बांसवाड़ा 497 445 218 216
राजसमंद 561 500 267 232
कोटा 784 587 225 163
बूंदी 487 445 152 178
झालावाड़ 514 471 147 177
बारां 416 350 154 124

यह भी पढ़ेंःViral Video: बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत का क्या है सच ?

परिवहन आयुक्त रवि जैन की मानें तो साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में काफी हद तक सड़क हादसों में कमी देखने को मिली है, इसके साथ ही रवि जैन का कहना है कि आमजन को थोड़ी और अभी जागरूकता की आवश्यकता है. साथ ही सबसे ज्यादा जो हादसे हैं वह लिंक रोड पर देखने को मिलते हैं. ऐसे रोड जो गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ते भी हैं. रवि जैन का कहना है कि तमिलनाडु की तर्ज पर सड़क सुरक्षा रोड भी तैयार हो चुका है, जल्दी से लागू भी कर दिया जाएगा, जिसके बाद साल 2021 में काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी देखने को मिलेगी.

रवि जैन का कहना है कि अब 108 के साथ नेशनल हाईवे और प्राइवेट एंबुलेंस को जोड़ने का कार्य भी परिवहन विभाग की ओर से किया जा रहा है. दूसरी ओर अब ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रक को शुरू भी कर दिया गया है, जो कि पर्याप्त मात्रा में वाहन चलाना जानता होगा उस व्यक्ति को ही अब लाइसेंस मिल सकेगा. इसके चलते भी काफी हद तक सड़क हादसों और दुर्घटनाओं में कमी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details