राजस्थान

rajasthan

Gold Smuggling at Jaipur Airport : कस्टम विभाग ने पकड़ा 17 लाख का सोना

By

Published : Dec 20, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 3:55 PM IST

Gold Smuggling at Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 17 लाख का सोना पकड़ा है. फिलहाल, कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.

Gold Smuggling at Jaipur Airport
कस्टम विभाग ने पकड़ा 17 लाख का सोना

जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. एयरपोर्ट पर आए दिन सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. कस्टम विभाग की टीम ने सोमवार को भी सोना तस्करी का मामला (Gold Smuggling at Jaipur Airport) पकड़ा है. कस्टम विभाग की टीम ने एक यात्री से 342 ग्राम सोना बरामद (Custom Department seizes gold worth 17 lakhs) किया है, एयरपोर्ट पर पकड़े गए सोने की कीमत करीब 17.20 लाख रुपए बताई जा रही है. यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री शारजाह से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. यात्री के पास दो बैग थे. चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर यात्री से पूछताछ की गई तो वह संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई. कस्टम एयर इंटेलिजेंस विंग ने यात्री के कब्जे से 342 ग्राम सोना बरामद किया है. सोना हैंड सूटकेस के नीचे लगे पहिए की रॉड में बरामद हुआ. फिलहाल, टीम यात्री से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- Seizure of drugs at Jaipur Airport: महिला यात्री के सूटकेस में दिखी संदिग्ध चीज, चेक किया तो निकली 15 करोड़ की हेरोइन

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले पकड़े जा चुके हैं. एयरपोर्ट पर लाखों और करोड़ों की सोना तस्करी पकड़ी जा चुकी है. सोना तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को भी करीब 15 करोड़ रुपए की ड्रग स्मगलिंग का मामला पकड़ा गया था. कस्टम विभाग की ओर से एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान की सघन जांच की जा रही है.

Last Updated :Dec 20, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details