राजस्थान

rajasthan

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में घायलों को मिलेगी सहायता राशि, गहलोत सरकार ने की घोषणा

By

Published : Jan 14, 2022, 8:20 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 8:28 PM IST

Bikaner Guwahati Express Accident
Bikaner Guwahati Express Accident ()

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे (Bikaner Guwahati Express Accident) को लेकर गहलोत सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की है. सरकार ने गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए देने का फैसला किया है.

जयपुर. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में घायलों को सहायता राशि मिलेगी. गंभीर घायलों को एक लाख तो सामान्य घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी (Gehlot Assitance for Bikaner Express Accident). प्रदेश की गहलोत सरकार ने इसकी घोषणा की है. घटना स्थल का दौरा कर लौटे दो मंत्रियों की रिपोर्ट के बाद यह घोषणा की गई है.

पश्चिम बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना मामला में की मौका स्थिति का दौरा करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री गोविंद राम मेघवाल और भंवर सिंह भाटी को पश्चिम बंगाल भेजा था. दोनों मंत्रियों ने ट्रेन दुर्घटना घायल यात्रियों से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों ने वहां के अधिकारियों से मौका स्थल की पूरी जानकारी लेकर वापस लौट आये हैं. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने अपनी पूरी रिपोर्ट सीएम गहलोत को दे दी है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें.Bikaner Guwahati Express Accident Update : राजस्थान से 1400 और जयपुर से बैठे थे 686 यात्री, भरतपुर के 8 यात्रियों में से 6 यात्री सकुशल...

गंभीर घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने कह दिया है कि घायलों के इलाज में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी. बता दें कि बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन का पश्चिमी बंगाल में एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें राजस्थान के यात्री भी शामिल हैं.

Last Updated :Jan 14, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details