राजस्थान

rajasthan

Cabinet reorganization in Rajasthan: गहलोत की नई टीम तैयार, आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री लेंगे शपथ

By

Published : Nov 21, 2021, 8:24 AM IST

Cabinet reorganization in Rajasthan, Gehlot Government
Cabinet reorganization in Rajasthan ()

Cabinet reorganization in Rajasthan: राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार में आज 11 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्य मंत्री शपथ लेंगे. इनकी सूची शनिवार देर रात जारी कर दी गई. कैबिनेट मंत्रियों में ममता भूपेश और शकुंतला रावत के भी नाम हैं.

जयपुर. राजस्थान में जिस गहलोत कैबिनेट पुनर्गठन (Cabinet reorganization in Rajasthan) का इंतजार पिछले 6 महीनों से हो रहा था, आज वह पूरा हो जाएगा. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पूरी कैबिनेट ने इस्तीफा दे दिया. रविवार को गहलोत सरकार (Gehlot Government) के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा. नए मंत्रिमंडल में 11 कैबिनेट और चार राज्यमंत्री शपथ लेंगे.

पढ़ें- गहलोत की टीम में ये चेहरे होंगे शामिल..11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ

इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के आवास पर बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने शनिवार शाम को राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) से मुलाकात की और इस्तीफे सौंपे. कांग्रेस (Congress) मुख्यालय में आज विधायकों की बैठक है.

गहलोत की नई टीम तैयार

ये रहेंगे कैबिनेट मंत्री

बता दें, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में 15 नए मंत्रियों में सबसे पहल नाम गुढामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी (Hemeram Chaudhary) का है. अन्य कैबिनेट मंत्रियों में महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविन्दराम मेघवाल और शकुन्तला रावत शामिल हैं.

ये लेंगे राज्य मंत्री के तौर पर शपथ

राज्य मंत्रियों की सूची में कुल चार विधायक हैं. कामां से विधायक जाहिदा, झुंझुनूं से बृजेन्द्र सिंह ओला, उदयपुरवाटी से राजेन्द्र गुढ़ा और दौसा से मुरारीलाल मीणा का नाम शामिल है.

पढ़ें- Cabinet reorganization in Rajasthan: मंत्रिमंडल में किसकी लॉटरी लगेगी इसका मुझे भी बेसब्री से इंतजार: CM अशोक गहलोत

इस सूची में पायलट खेमे (Pilot Camp) से हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा, मुरारीलाल मीणा व बृजेंद्र ओला का नाम है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से कांग्रेस (Congress) में आए 6 विधायकों में से राजेंद्र गुढ़ा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व के खिलाफ बगावती रुख अपनाए जाने के समय तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ साथ विश्वेंद्र सिंह व रमेश मीणा को उनके पद से हटा दिया गया था. इनमें से विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा का नाम उन मंत्रियों की सूची में शामिल है जिन्हें शपथ दिलाई जाएगी.

बता दें, आज शाम को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. इससे पहले सभी विधायकों को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर दोपहर 2 बजे बुलाया गया है. इसके बाद मंत्री पद क उम्मीदवार विधायकों को राजभवन बुलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details