राजस्थान

rajasthan

गहलोत मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक आज, रीट परीक्षा गड़बड़ी सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

By

Published : Oct 5, 2021, 8:45 AM IST

Updated : Oct 5, 2021, 10:57 AM IST

गहलोत मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक (Gehlot Cabinet Meeting) आज होने जा रही है. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री (CM House) आवास पर होगी. CM की अध्यक्षता में पहले कैबिनेट की बैठक होगी और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. बताया जा रहा है इस बैठक में रीट परीक्षा (Reet Exam) में हुई गड़बड़ी , प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान , प्रभारी मंत्रियों के दौरों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Gehlot cabinet meeting today
गहलोत मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक आज

जयपुर: ऑफलाइन होने वाली इस बैठक (Offline) में प्रशासन शहरों के संग अभियान और गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Aur Shahron Ke Sang Campaign) के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ जिलों में प्रभारी मंत्रियों के दौरे पर बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा राजस्व , पीएचडी , कृषि , यूडीएच , शिक्षा विभाग जैसे कई विभागों के मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होनी है.

ये भी पढ़ें-अफसर की सियासत 'लीक' : REET परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ डीपी जारोली भूले मर्यादा..पेपर लीक पर दावों के साथ कर गए तीखी सियासी टिप्पणियां..PM मोदी को भी नहीं बख्शा

रीट परीक्षा गड़बड़ी पर लिए जा सकते हैं सख्त फैसले!

हाल ही में हुई राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी रीट परीक्षा (Reet Exam) में हुई गड़बड़ी को लेकर मंत्रिपरिषद (Council Of Ministers) की बैठक में चर्चा होनी है. सूत्रों की माने तो जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की पेपर लीक (Paper Leak) में संलिप्तता पाई गई है उनको बर्खास्त करने पर चर्चा होगी. इसके साथ ही जिन संस्थानों मैं परीक्षा के दौरान गड़बड़ी हुई है, उनकी स्थाई रूप मान्यता समाप्त करने का भी निर्णय किया जा सकता है.

दौरे में हुआ बदलाव

बता दें, आज शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी और उसके बाद शाम 4:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. वहीं, आज होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक के चलते प्रभारी मंत्रियों का जिलों का दौरा 1 दिन आगे बढ़ गया है. पहले यह दौरा 5 और 7 अक्टूबर को प्रस्तावित था. अब कैबिनेट की बैठक के चलते मंत्रियों का दौरा अब 6 , 7 और 8 अक्टूबर को होगा.

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज की पूनिया-बेनीवाल ने की आलोचना..सीएम को बेनीवाल ने लिखा पत्र

रद्द हुआ चन्नी का दौरा

इस बीच पंजाब के सीएम का जयपुर दौरा कैंसिल हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के निमंत्रण पर पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) जयपुर आने वाले थे. चन्नी को मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर के लंच पर आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पंजाब के सीएम चन्नी (CM Channi In Jaipur) की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक मायने भी अलग-अलग निकाले जा रहे थे.

Last Updated : Oct 5, 2021, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details