राजस्थान

rajasthan

राजस्थान : उपचुनाव प्रचार के बीच गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई अहम फैसले

By

Published : Apr 7, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 11:04 AM IST

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज बुधवार को दोपहर में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में कोरोना जन जागरण अभियान पर चर्चा के साथ आधा दर्जन से ज्यादा मुद्दे शामिल हैं. इसके साथ ही बैठक में ईडब्ल्यूएस और सेवा नियमों में संशोधन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.

gehlot cabinet meeting
गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

जयपुर. प्रदेश में हर बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए गए निर्णय के तहत आज भी गहलोत कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाली इस बैठक में कैबिनेट के सभी सदस्य शामिल होंगे. उपचुनाव के प्रचार के बीच होने जा रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, अभी तक कैबिनेट में शामिल होने वाले एजेंडे सरकार की ओर से जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो आज की प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

पढ़ें :अनकंट्रोल कोरोना: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, संक्रमण रोकने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम

बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों, उपचुनाव, प्रशासन गांवों के संग अभियान जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. बताया जाता है कि आज की बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान को फिर से शुरू करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. जिसके बाद मंत्री भी अपने-अपने जिलों में जाकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा जनता से जुड़े काम कराएंगे.

कोरोना जन जागरण अभियान...

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए गहलोत कैबिनेट की बैठक में कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय फिर से लिया जा सकता है. बीते साल भी सरकार ने कोरोना खिलाफ जन जागरण अभियान शुरू किया था. इसमें सरकार के मंत्रियों ने गली-गली घूम कर लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील की थी. इस अभियान को शुरू करने के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार को बड़ी सफलता भी मिली थी. माना जा रहा है कि आज की बैठक में जन जागरण कार्यक्रम फिर से शुरू करने का फैसला हो सकता है.

EWS और सेवा नियमों पर भी होगी चर्चा...

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में ईडब्ल्यूएस और सेवा नियमों पर पर भी चर्चा होगी. ईडब्ल्यूएसके तहत न्यूनतम आयु सीमा बढ़ाने और सेवा नियमों में संशोधन किए जाने का निर्णय भी लिया जा सकता है. इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न लंबित भर्तियां को लेकर भी निर्णय किया जा सकता है, साथ ही संविदा कर्मचारियों के समस्या दूर करने को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

उपचुनाव को लेकर भी होगी चर्चा...

बताया जाता है कि कैबिनेट की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा होनी है. जिसके तहत तीनों सीटों पर मंत्रियों के दौरे कराए जाने और चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं, माना जा रहा है कि कई अहम फैसलों पर गहलोत सरकार मुहर भी लगा सकती है.

Last Updated :Apr 7, 2021, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details