राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस का 'किसान बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम, धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

By

Published : Jan 3, 2021, 1:57 PM IST

कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुका है. धरना स्थल पर सचिन पायलट अपने सहयोगी विधायकों के साथ दोपहर 1.15 बजे पहुंचे. इस दौरान नेताओं की दूरियां भी आपस में नजर आईं.

Sachin Pilot reached the strike site, Sachin Pilot reached the strike site
धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

जयपुर.किसानों के समर्थन में और केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को राजस्थान कांग्रेस की ओर से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है. इस धरने में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत कांग्रेस के विधायक और मंत्री मौजूद हैं.

बता दें, केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दोपहर 12 बजे शुरू हुआ था, जिसमें सचिन पायलट करीब 1:15 बजे पहुंचे. इस दौरान नेताओं की दूरियां भी आपस में नजर आईं. सचिन पायलट के आने पर आधे नेता खड़े होकर उनका अभिवादन करते दिखाई दिए, तो प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा समेत कई नेता ऐसे थे जो अपनी जगह पर बैठे रहे.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस के धरने और सीएम के रात्रि भोज पर क्या बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी इस कार्यक्रम में आने का कार्यक्रम है. कार्यक्रम में सचिन पायलट और गोविंदसिंह डोटासरा एक साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि धरने के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की बात कही गई थी. हालांकि, कई जगह यह पालना नहीं हो सकी है. शहीद स्मारक पर आज आयोजित होने वाला धरना राज्य सरकार की ओर से पारित किए गए तीन कृषि विधायकों को राजभवन में रोके जाने के विरोध में और केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस के विधायक और नेता मौजूद हैं. कांग्रेस के धरने में पहुंचे तमाम विधायकों, मंत्रियों ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि जब तक किसानों के हक में पार्टी का फैसला नहीं हो जाता है तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details