राजस्थान

rajasthan

जयपुर: ढाई महीने बाद आबादी क्षेत्र में घूम रहे पैंथर का खौफ हुआ खत्म, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

By

Published : Sep 25, 2020, 1:15 PM IST

राजधानी जयपुर के आगरा रोड के आसपास के इलाके में आबादी क्षेत्र में घूम रहे पैंथर का खौफ खत्म हो गया है. ढाई महीने से जिस पैंथर की वन विभाग को तलाश थ, उसे शुक्रवार सुबह जामडोली की कैम्बे गोल्फ रिसॉर्ट से रेस्क्यू किया गया है.

जयपुर की खबर वन विभाग पैंथर रेस्क्यू वन विभाग जयपुर पैंथर का आतंक Jaipur news  Forest department  Panther rescue  Forest Department Jaipur    Panther terror
वन विभाग ने किया रेस्क्यू

जयपुर.बीते 11 जुलाई को आगरा रोड स्थित आईसीएफएआई कॉलेज कैंपस में पैंथर घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. उसके बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार इस पैंथर को रेस्क्यू करने के प्रयास कर रही थी.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

कॉलेज कैंपस में पिंजरा भी लगाया गया, पैंथर को आकर्षित करने के लिए एक बकरी को भी शिकार के तौर पर बांधा गया, लेकिन पैंथर वन विभाग के जाल में नहीं फंसा. पैंथर लगातार आबादी क्षेत्रों में मूवमेंट कर रहा था. वन विभाग के काफी प्रयासों के बाद भी पैंथर पकड़ में नहीं आ सका. पैंथर के मूवमेंट से आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल बना हुआ था. लोगों का रात के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था. पैंथर ने खोनागोरियां इलाके में मवेशियों को भी शिकार बनाया था.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: उल्लू गांव में पैंथर का आतंक, एक गाय को बनाया शिकार

वहीं शुक्रवार सुबह कैम्बे गोल्फ रिसॉर्ट के प्रबंधन ने वन विभाग को सूचना दी कि यहां पर पैंथर को देखा गया है. उसके बाद वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया और अलसुबह करीब 4 बजे पैंथर इस पिंजरे में कैद हो गया. पैंथर को रेस्क्यू करने के बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. वन विभाग की टीम इस पैंथर का मेडिकल मुआयना करने के बाद इसे झालाना जंगल में छोड़ देगी.

यह भी पढ़ें:दौसा: मेहंदीपुर बालाजी की पहाड़ी पर दिखा पैंथर, पशुपालकों में दहशत

इसी तरह पैंथर आए दिन जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आते हैं. आबादी क्षेत्रों में श्वान का शिकार करने के लिए पैंथर मूवमेंट करते रहते हैं. श्वान आसानी से शिकार हो जाता है, जबकि जंगलों में जंगली जीवों का शिकार मुश्किल होता है. ऐसे में आसान शिकार की तलाश में पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details