राजस्थान

rajasthan

Firing on Jeweler in Jaipur : सरेराह ज्वैलर पर की फायरिंग...जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Feb 21, 2022, 11:06 PM IST

जयपुर में गुर्जर की थड़ी इलाके के कटेवा नगर में फायरिंग का एक मामला (Jaipur Firing Case) सामने आया है. बदमाशों ने सरेराह ज्वैलर पर फायरिंग कर हमला कर दिया. हमले में ज्वेलर के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

police commissionerate jaipur
police commissionerate jaipur

जयपुर.राजधानी में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. सोमवार को गुर्जर की थड़ी इलाके के कटेवा नगर में बदमाशों ने सरेराह ज्वैलर पर फायरिंग (Jaipur Firing Case) की है. फायरिंग में ज्वेलर के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया. वहीं फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक राजधानी के श्याम नगर इलाके में सोमवार देर शाम को एक ज्वैलर पर जानलेवा हमला कर हवाई फायर करने से दहशत फैल गई. पीड़ित पवन शर्मा कटेवा नगर में रहता है. उसने घर के बाहर ही उसने ज्वैलरी की दुकान खोल रखी है. बदमाशों ने दुकान पर पहुंचते ही फायरिंग की, तो पवन डर के मारे भागने लगा. लेकिन तभी बदमाशों ने उसे दबोच लिया और लाठी-सरियों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमलावर उसे बुरी तरह घायल कर मौके से फरार हो गए. हमले में पीड़ित के पैर में चोट लगी है.

यह भी पढ़ें- Firing in Jodhpur : बीच सड़क पर बदमाशों ने फायरिंग कर मचाई दहशत...

पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खाली खोल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित पवन और आरोपी के बीच कुछ दिन पहले कहासुनी हुई थी, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details