राजस्थान

rajasthan

energy minister meeting in jaipur: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी लेंगे समीक्षा बैठक, डिपार्टमेंट को देंगे नई एनर्जी...

By

Published : Dec 1, 2021, 11:13 AM IST

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) बुधवार से दो दिन ऊर्जा विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में मंत्री विभाग के कामकाज को समझने के साथ-साथ दिशा निर्देश भी देंगे.

Bhanwar Singh Bhati review meeting
Department of Energy Rajasthan

जयपुर.ऊर्जा विभाग (Department of Energy Rajasthan) में बुधवार से दो दिन समीक्षा बैठकों का दौर चलेगा. ये बैठक ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) लेंगे और इसके जरिए वह विभाग के कामकाज को समझने के साथ डिपार्टमेंट को नई एनर्जी देने का काम भी करेंगे.

यह भी पढ़ें -बीडी कल्ला के बाद अब भंवर सिंह भाटी को बिजली विभाग की इन चुनौतियों से निपटने के लिए जुटानी होगी 'ऊर्जा'

बैठकों का ये दौर सुबह 11 बजे अक्षय ऊर्जा निगम (Renewable Energy Corporation) में शुरू होगा जो देर शाम विद्युत भवन में बैठक के साथ संपन्न होगा. इस दौरान नए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर सुबोध अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें -भंवर सिंह भाटी ने संभाला ऊर्जा विभाग का कार्यभार, ली अधिकारियों की बैठक, जाना बिजली कम्पनियों का हाल..

देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

सुबह 11 बजे ऊर्जा मंत्री अक्षय ऊर्जा निगम परिसर में सौर ऊर्जा और ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों से रूबरू होकर विभाग के कामकाज को समझेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे से विद्युत भवन में विद्युत प्रसारण निगम (Electricity Broadcasting Corporation) और उत्पादन निगम के अधिकारियों की बैठक चलेगी. बैठक का यह दौर गुरुवार को भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details