राजस्थान

rajasthan

Energy Minister Meeting In Jaipur: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी बोले, विद्युत निगमों में 1512 तकनीकी सहायकों की जल्द होगी भर्ती

By

Published : Dec 2, 2021, 8:00 PM IST

ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) ने विद्युत भवन में जयपुर में डिस्कॉम अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की समीक्षा की. बैठक के बाद मंत्री भाटी ने कहा कि तकनीकी सहायकों के पदों पर भर्ती जल्द की जाएगी.

Rajasthan Technical Helper Bharti 2021
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी

जयपुर. राज्य के विद्युत निगमों में तकनीकी सहायक पदों (Rajasthan Technical Helper Bharti 2021) के रिक्त 1512 पद भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. साथ ही जयपुर डिस्कॉम की तर्ज पर अन्य डिस्कॉम में भी स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने यह जानकारी दी. ऊर्जा मंत्री ने गुरुवार को विद्युत भवन में जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ बैठक की और कामकाज की समीक्षा की.

बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि अधिकारियों को विद्युत निगमों में तकनीकी सहायकों के रिक्त 1512 पदों की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए है. मंत्री भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 8 लाख 84 हजार से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित करते हुए 231 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान दिया गया है. इनमें से 3 लाख 41 हजार से अधिक किसानों के बिजली बिल शून्य स्तर पर आ गए हैं.

पढ़ें-energy minister meeting in jaipur: ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी लेंगे समीक्षा बैठक, डिपार्टमेंट को देंगे नई एनर्जी...

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी वर्ष मई में किसानों को बड़ी राहत देते हुए किसानों को मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में एक हजार रुपये प्रतिमाह व 12 हजार रुपये सालाना अतिरिक्त अनुदान देने की योजना लागू की है. किसानों को राज्य सरकार अनुदानित 90 पैसा प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध करा रही है. जिसमें से भी 12.5 एचपी तक के किसानो को इस योजना का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है.

स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश

भाटी ने तीनों डिस्कॉम्स को फाल्ट रेक्टिफिकेशन सिस्टम और उपभोक्ता शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध और बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्युत तंत्र को रोल मॉडल के रुप में विकसित करने के समन्वित प्रयास करने होंगे. भाटी ने जयपुर डिस्कॉम की तरह अन्य डिस्कामों में भी स्पॉट बिलिंग सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए. अजमेर डिस्कॉम के परिचालन लाभ में आने की सराहना करते हुए अन्य डिस्काम्स को भी हानि से उभरने की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए.

बकाया राशि की वसूली के चलेगा अभियान

ACS ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि तीनों डिस्काम्स को वित्तीय अनुशासन की पालना करते हुए छीजत व लागत कम करनी होगी. साथ ही, उन्होंने अभियान चलाकर बकाया राशि की वसूली करने के निर्देश दिए.अग्रवाल ने कहा कि ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉसेस का भी न्यूनतम स्तर पर लाना होगा. चेयरमैन डिस्कॉम्स भास्कर ए. सावंत ने तीनों डिस्काम्स में ऑनलाइन बिल वैरिफिकेशन व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया.बैठक में जयपुर डिस्काम के एमडी नवीन अरोड़ा ने जयपुर में ऑनलाईन व स्पॉट बिलिंग व्यवस्था के नवाचार की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details