राजस्थान

rajasthan

जेडीए की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, पौन्ड्रिक उद्यान को बचाने के लिए किया जाएगा सद्बुद्धि यज्ञ

By

Published : Jan 30, 2021, 11:09 PM IST

जयपुर में जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को प्रवर्तन दस्ते की ओर से अतिक्रमण मुक्त करवाया. ग्राम महल में जेडीए स्वामित्व की भूमि खसरा संख्या 577 में करीब 600 वर्ग गज सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया.

Action of Enforcement Branch in Jaipur,  Encroachment on government land in Jaipur
जेडीए की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

जयपुर. शहर में भवन विनियम के विरुद्ध निर्माण ना हो इसके लिए जेडीए के प्रवर्तन शाखा को बीते साल अक्टूबर में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जिस पर प्रवर्तन शाखा ने को अवैध निर्माण और अतिक्रमण को तीन श्रेणियों में बांटते हुए कार्रवाई की. नतीजन अब तक करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया जा चुका है. इसी क्रम में शनिवार को जोन 9 में जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोन 9 के क्षेत्र आधिकार ग्राम महल में जेडीए स्वामित्व की भूमि खसरा संख्या 577 में करीब 600 वर्ग गज सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया. यहां 23 मीटर लंबी अवैध बाउंड्री वॉल बनाई गई थी. जिसे जोन 9 के कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से ध्वस्त करते हुए जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. ये कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन 9 और जोन 10, रामनगरिया थाना पुलिस का जाब्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाब्ता, लेबर गार्ड के सहयोग से प्रवर्तन दस्ते की ओर से संपादित की गई.

पढ़ें-जयपुर के लक्खी मेले में थ्रेसर से बनता है चूरमा, जेसीबी से मिक्स होता है प्रसाद

उधर, हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में पौन्ड्रिक पार्क में बनाई जा रही पार्किंग का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्क को उजाड़ कर बनाई जा रही पार्किंग के विरोध में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठन और समितियों की ओर से पौन्ड्रिक उद्यान में ही यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. आरोप है कि पार्किंग का विरोध करने वालों को सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए नोटिस थमाया जा रहे हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details