राजस्थान

rajasthan

जाहिदा बोलीं-मुझे शिक्षा विभाग देकर मुख्यमंत्री ने तोड़ी परंपरा, महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक विभाग नहीं दिया

By

Published : Nov 24, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:38 PM IST

साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग स्वतंत्र प्रभार और शिक्षा राज्यमंत्री (Education minister for state) जाहिदा खान (Zahida Khan) ने अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उन्हें महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development) व अल्पसंख्यक विभाग (Minority Welfare Department) न देकर परंपरा तोड़ी है.

Zahida Khan Rajasthan Minister
शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा

जयपुर. साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग स्वतंत्र प्रभार और शिक्षा राज्यमंत्री (Education minister for state) जाहिदा खान (Zahida Khan) ने बुधवार को अपना पदभार सचिवालय में ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी उस बात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने माना है.

जाहिदा खान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि महिलाओं को महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development) और अल्पसंख्यक विभाग (Minority Welfare Department) ही क्यों दिया जाए. इसी कारण उन्हें शिक्षा राज्य मंत्री का पद दिया गया है.

शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा

उन्होंने कहा कि भरतपुर की जनता ने कांग्रेस को जितने सदस्य दिए हैं, उतना ही प्रतिनिधित्व कांग्रेस ने जिले को दिया है. कार्यभार ग्रहण करने जाहिदा अपने पति जलीस खान के साथ सचिवालय पहुंचीं. जब वह अपनी बात रख रहीं थीं तो उनके पति ने शिक्षकों की कमी की बात उन्हें याद दिलाई. इस पर जाहिदा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में टीचर्स की कमी को दूर करना है. उन्होंने कहा कि शहरों और गांवों में टीचर्स नियुक्त करने में बैलेंस नहीं है. यह बैलेंस हम बनाएंगे.

पढ़ें:रोडवेज को घाटे से उबारने पर करेंगे फोकस, Brijendra Singh Ola ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कही बड़ी बात...

इसके साथ ही जाहिदा ने आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि हर बार कांग्रेस सरकार में तीन मुस्लिम विधायक (Muslim MLAs) मंत्री बनाए जाते हैं. इस बार अशोक गहलोत ने दानिश अबरार को सलाहकार बनाकर वो कमी भी पूरी कर दी है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details