राजस्थान

rajasthan

शैक्षणिक संस्थाओं के शुरू होते ही फिर सक्रिय हुए मादक पदार्थ तस्कर, तस्करों पर नकेल कसने के आदेश जारी

By

Published : Nov 24, 2021, 4:53 PM IST

drug smugglers
drug smugglers ()

शहर में शैक्षणिक संस्थानों के शुरू होते ही मादक पदार्थ तस्कर (Drug Smugglers) सक्रिय हो गए हैं. इसे लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट (Jaipur Police) मोड पर है और ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) में तेजी लाई जा रही है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पहले ही 1098 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जयपुर. कोरोना काल के बाद शैक्षणिक संस्थाओं के शुरू होते ही एक बार फिर से मादक पदार्थों के तस्कर राजधानी जयपुर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास सक्रिय हो गए हैं. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस (Jaipur Police) अलर्ट मोड पर है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Commissionerate) से आला अधिकारियों ने तमाम थाना, डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम और कमिश्नरेट स्पेशल टीम को आदेश जारी कर ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) को और तेजी के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

इसके बाद एक बार फिर से कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए अपनी कमर कसी है. अब एक नई रणनीति के तहत सीएसटी काम में जुट गई है. पुलिस द्वारा पूर्व में दबोचे गए तस्करों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही ऐसे तस्कर जो काफी लंबे समय से शहर छोड़कर फरार चल रहे हैं उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

पढ़ें:Dungarpur: गुजरात तस्करी कर ले जा रहे 5 लाख की शराब से भरा ट्रोला जब्त, पकड़े गए 2

एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 864 प्रकरण दर्ज कर चुकी है और 1098 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. तस्करों में 147 महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस तस्करों से अब तक 60.30 लाख रुपए नकद भी बरामद कर चुकी है. वहीं तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कुल 212 वाहन बरामद किए गए हैं. जिनमें 78 लग्जरी वाहन, 129 बाइक व 5 बड़े वाहन शामिल हैं.

पढ़ें:त्रिकोण प्रेम में प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पुराने प्रेमी की हत्या, दोनों गिरफ्तार

तस्करों को दबोचने के साथ ही तस्करी के विभिन्न रूप भी आईडेंटिफाई किए गए हैं. जिसके तहत तस्करों द्वारा बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड से तस्करी कर विभिन्न मादक पदार्थ राजधानी जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किए जाने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details