राजस्थान

rajasthan

जयपुर: दहेज के लिए विवाहिता को बुरी तरह पीटा, अस्पताल में भर्ती करवाकर ससुराल वाले फरार

By

Published : Nov 20, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर के नाहरगढ़ थाना इलाके में ससुराल वाले ने एक विवाहिता को दहेज के लिए बुरी तरह से पीटा. जिसके बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को अस्पताल में भर्ती करवाया और फरार हो गए. पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

dowry case,  dowry case in jaipur
दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई

जयपुर.नाहरगढ़ थाना इलाके में दहेज के लोभी पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने एक विवाहिता के साथ बुरी तरह से मारपीट की. विवाहिता की हालत बिगड़ने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गणगौर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए महिला को एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया.

विवाहिता को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के माता-पिता को तबीयत खराब होने की जानकारी दी और फिर अस्पताल से फरार हो गए.

पढ़ें:जोधपुरः लापता लड़की का चार दिन बाद मिला शव...परिजनों ने अपहरण की लिखाई थी रिपोर्ट, धरने पर बैठे

विवाहिता के माता-पिता जब एसएमएस अस्पताल पहुंचे तब जाकर उन्हें हकीकत का पता चला. विवाहिता के पिता ने विवाहिता के पति सत्यनारायण वर्मा, ससुर रामेश्वर किराड और सास भगवती देवी के खिलाफ दहेज की मांग करने और विवाहिता पर जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज करवाया है.

विवाहिता का पति होमगार्ड में है और शादी को अभी 1 साल भी पूरा नहीं हुआ है. विवाहिता के चेहरे पर चोटों के कई निशान हैं और इसके साथ ही विवाहिता का एक हाथ भी मारपीट के दौरान फ्रैक्चर हो गया. विवाहिता की कोरोना जांच की गई, रिपोर्ट में विवाहिता कोरोना संक्रमित पाई गई. नाहरगढ़ थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details