राजस्थान

rajasthan

कोविड-19 को लेकर अलर्ट, डॉक्टरों ने कहा- एकाएक बढ़ सकते हैं केस, मौसमी बीमारियां भी रहेगी एक कारण

By

Published : Aug 7, 2021, 7:22 PM IST

राजस्थान में बीते दो दिन में कोरोना केस (Corona in Rajasthan) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ऐसे में डॉक्टरों ने तीसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है. डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना केस और मौसमी बीमारियों (seasonal disease) में बढ़ोतरी हो सकती है.

corona case in rajasthan, Jaipur news
कोरोना को लेकर चेतावनी

जयपुर. आईसीएमआर (ICMR) की ओर से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक कोविड-19 संक्रमण के तीसरी लहर (third wave of Corona) की चेतावनी जारी की गई है. बीते 2 दिन पहले प्रदेश में एकाएक कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया है. वहीं चिकित्सकों का भी कहना है कि यदि तीसरी लहर आई तो एकाएक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होगी.

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा का कहना है कि हाल ही में देखने को मिला है कि जैसे ही कोविड-19 संक्रमण के मामले कम हुए हैं. उसके साथ ही लोग गैर जिम्मेदार हो गए हैं. ऐसे में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है. उसकी पालना भी आम जनता नहीं कर रही है. ऐसे में पूरी संभावना है कि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है.

कोरोना को लेकर चेतावनी

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update: 20 नए केस दर्ज, 23 जिलों से एक भी मामला नहीं आया सामने

हाल ही में प्रदेश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी भी हुई. जहां हर दिन 10 से 15 संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे थे. यह मामले एकाएक बढ़कर 40 तक भी पहुंच गए, जो एक सबसे बड़ी चिंता का विषय है.

मौसमी बीमारियां का असर

डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा का कहना है कि प्रदेश में मौजूदा समय में मानसून सक्रिय हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों के मामले भी देखने को मिलेंगे. इसका असर कोविड-19 संक्रमण के मामलों पर भी देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें.Corona Update : 24 घंटों में कोरोना के 38,628 नए मामले, 617 मौतें

मौसमी बीमारियों के बढ़ने के साथ ही बुखार के मामले बढ़ना शुरू होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के मामले भी बढ़ सकते हैं क्योंकि मौजूदा समय में टेस्टिंग काफी कम हो रही है और बुखार से पीड़ित व्यक्ति अपनी जांच कराने पहुंचता है. संक्रमण के मामले भी बढ़ सकते हैं.

त्योहारी सीजन से भी खतरा

आने वाले दिनों में प्रदेश में त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ सकती है. जिसके चलते भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हो सकता है. ऐसे में चिकित्सकों ने साफ तौर पर कहा है कि इस दौरान कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी प्रोटोकॉल की पालना नहीं होती है तो निश्चित तौर पर संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. जिसके बाद स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details