राजस्थान

rajasthan

सरकार में बैठकर थाली में छेद करते हैं वेदप्रकाश सोलंकी - राजेंद्र राठौड़

By

Published : Aug 21, 2021, 10:06 PM IST

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शनिवार को चाकसू पहुंचे. जहां उन्होंने पंचायत राज चुनावों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सियासी मंत्र दिये. इस दौरान उन्होंने चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर भी निशाना साधा.

चाकसू में राजेंद्र राठौड़
चाकसू में राजेंद्र राठौड़

चाकसू (जयपुर).पूर्व मंत्री और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शनिवार को चाकसू पहुंचे. यहां कोटखावदा रोड स्थित एक निजी गार्डन में पंचायत राज 2021 के चुनावों को लेकर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस अवसर पर राजेंद्र राठौड़ ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने प्रत्याशियों को राजनीतिक मंत्र दिए. उन्होंने चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर भी निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि सरकार में बैठकर वे थाली में छेद करते हैं और अपनी ही सरकार पर फोन टेप करने के आरोप लगाते हैं. इसको लेकर आपके क्षेत्र के विधायक कोप भवन में जा बैठते हैं.

चाकसू में राजेंद्र राठौड़

पढ़ें- कांग्रेस VS कांग्रेस : पार्टी के अपने ही नेताओं से पंचायत चुनाव में भितरघात का डर...निर्दलीय विधायकों की मुखालफत भी पड़ सकती है भारी

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की बात हो तो विधायक सोलंकी अपने आपको विकास पुरूष कहते हैं. लेकिन विकास के नाम पर उनके क्षेत्र कोई नया फीता नहीं कटा. जो सब काम हुए हैं भाजपा के समय के या फिर केंद्र सरकाए ने करवाए हैं. राठौड़ ने कांग्रेस पर धोखे से सत्ता हथियाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहकार की भावना से काम करने, जिला परिषद और पंचायत समिति में भाजपा का बोर्ड बनाने के लिए पूरा जोर लगाने की बात कही. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, देहात मण्डल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर मौजूद रहे. इसके अलावा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंकरलाल जांगिड़, प्रदेश से संगठन भाजपा पदाधिकारी आशीष बागड़ी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details