राजस्थान

rajasthan

जयपुर: कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आमेर, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

By

Published : May 21, 2020, 12:29 AM IST

जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस प्रशासन संक्रमित इलाकों को चिन्हित कर वहां कर्फ्यू लगा रहा है. बुधवार को आमेर, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाके में में कर्फ्यू लगाया गया है.

जयपुर में लगा कर्फ्यू, Curfew imposed in jaipur, जयपुर में कोरोना संक्रमिक मरीज, corona positive in jaipur
आमेर, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर शहर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 40 थाना इलाकों में आंशिक या पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है.

आमेर, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर थाना इलाके में लगा कर्फ्यू

जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के आमेर, ब्रह्मपुरी और मानसरोवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

ये पढ़ें:सरकार की लापरवाही के कारण 888 लोग पॉजिटिव आएः राजेंद्र राठौड़

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में अर्जुन कॉलोनी दरवेश नगर, फकीरों की डूंगरी, गोविंद नगर विस्तार और आनंद कॉलोनी इलाके में कर्फ्यू लगाया है. आमेर थाना इलाके में हांडीपुरा मस्जिद कट से फतेह मोहम्मद के मकान ठाठर रोड पर हाजी सत्तार मोहम्मद के मकान से हांडीपुरा रोड के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है. वहीं मानसरोवर थाना इलाके में मकान नंबर 64 /175, हीरापथ, मानसरोवर से मकान नंबर 64/ 420 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. राजधानी जयपुर 40 थाना क्षेत्रों में करीब 110 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है, सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है. वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

ये पढ़ें:जयपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आराम देने के लिए लगाई जा रही है बेंच

जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र के अलावा भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लाल कोठी, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, प्रताप नगर, बजाज नगर, मालवीय नगर, गांधी नगर, सांगानेर, रामनगरिया, सदर, करधनी, करणी विहार, मुरलीपुरा, सिंधी कैंप, झोटवाड़ा, मुहाना, महेश नगर, शिप्रा पथ, भांकरोटा, बस्सी, मानसरोवर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, चित्रकूट, शिवदासपुरा, ज्योति नगर और सोडाला थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details