राजस्थान

rajasthan

Invest Rajasthan 2022 Summit : जिला स्तर पर किए जाएंगे MoU, मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को दिए तैयारियों के निर्देश

By

Published : Nov 30, 2021, 7:29 PM IST

जनवरी में प्रस्तावित इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट (Invest Rajasthan 2022 Summit) को लेकर मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य ने वीसी (Niranjan Arya VC on Invest Rajasthan) के जरिए सभी जिला कलेक्टरो से संवाद किया और तैयारियों का फीडबैक लिया.

jaipur latest news, Rajasthan Hindi News
मुख्य सचिव निरंजन आर्य

जयपुर. मुख्य सचिव (Chief Secretary) निरंजन आर्य ने कहा कि जनवरी 2022 (Invest Rajasthan 2022 Summit) में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में जिला स्तर पर एमओयू (MoU) किए जाएंगे. मुख्य सचिव ने समिट को लेकर सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने सचिवालय में वीसी के माध्यम से जिला कलक्टरों और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ 'इन्वेस्ट राजस्थान' की तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्य सचिव ने बैठक में पर्यावरण विभाग से संबंधित मुद्दों, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के साथ टेलिकॉम कम्पनियों के राइट ऑफ वे के मुद्दों के संबंध में समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में होने वाला यह निवेश सम्मेलन राज्य सरकार के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता है.

पढ़ें :जनवरी में होगा 'इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट', राज्य को निवेश का हब बनाएगी गहलोत सरकार, विदेशी निवेशक होंगे आमंत्रित

मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की मंशा है कि प्रदेश के विकास में इनवेस्ट राजस्थान एक मील का पत्थर साबित हो. सम्मेलन को व्यापक और प्रभावी बनाने की दृष्टि से ही इसे जिला स्तर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने जिला कलक्टरों से कहा कि सम्मेलन की सफलता का में सबसे अहम भूमिका जिला कलक्टरों की रहेगी. मुख्य सचिव ने सभी जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि वे आगामी दिनों में जिले से संबंधित अप्रवासी राजस्थानियों की सूची बनाएं. सम्मेलन के प्रचार- प्रसार पर फोकस करें.

जिलों में बायोस्फियर रिजर्व करें चिह्नित...

कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे रामसर सूची में शामिल करवाने की दृष्टि से अपने-अपने जिलों में निर्धारित नियमों के तहत नए वैटलैण्ड को चिह्नित करें. जिलों में बायो स्फियर रिजर्व भी चिह्नित करने के निर्देश दिये. सभी जिलों की ओर से बनाई गई जिला पर्यावरण योजना पर संतोष व्यक्त किया. निवेश के लिए मोटे तौर पर 10 क्षेत्र कृषि और कृषि प्रसंस्करण, ऑटो एण्ड ऑटो कॉम्पोनेन्ट्स, ईवी, कैमिकल, एण्ड पैट्रोकैमिकल, ईएसडीएम, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माइन, मिनरल्स और सिरेमिक्स, नवीकरणीय उर्जा, टैक्सटाइल और पर्यटन तय किये गए हैं. सम्मेलन में 3 हजार से अधिक निवेशक उपस्थित रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details