राजस्थान

rajasthan

स्पेशल : 2021 के शुरुआती 5 महीने में दर्ज हुए IPC के 83 हजार से अधिक प्रकरण, Crime Control बनी चुनौती

By

Published : Jul 5, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jul 5, 2021, 11:58 AM IST

rajasthan ipc offences

राजस्थान में वर्ष 2021 में अपराध के आंकड़े (Crime in Rajasthan) लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो पुलिस के लिए भी चिंता का एक बड़ा विषय बने हुए हैं. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक बार फिर से अपराध के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. देखिये जयपुर से ये रिपोर्ट...

जयपुर. वर्ष 2020 कोरोना के चलते अपराध के आंकड़ों की दृष्टि से राजस्थान पुलिस (Rajashtan Police) और प्रदेश के लिए काफी अच्छा साबित हुआ. इस दौरान वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में दर्ज हुए आईपीसी के प्रकरणों में 2131 प्रकरणों की कमी दर्ज की गई. वहीं, इस दौरान हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार के प्रकरणों में भी भारी गिरावट देखने को मिली. जबकि वर्ष 2021 में एक बार फिर से अपराध के आंकड़ों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 के शुरुआती 5 महीनों में आईपीसी के 13609 प्रकरण अधिक दर्ज किए गए हैं, जो कि वर्ष 2020 की तुलना में 19.60 प्रतिशत अधिक हैं. एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा (Dr. Ravi Prakash Mehra) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक बार फिर से अपराध के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

राजस्थान में क्राइम कंट्रोल बड़ी चुनौती...

रवि प्रकाश ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना के चलते अपराध के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई, इसलिए यदि अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करना हो तो फिर वर्ष 2019 और 2021 में दर्ज अपराध के आंकड़ों का अध्ययन करना उचित रहेगा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में हत्या के मामलों में 4.45 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार से हत्या के प्रयास के प्रकरणों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में 11.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जबकि डकैती के प्रकरणों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में 11.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

वहीं, लूट के प्रकरणों में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2021 में 3.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी प्रकार से दुष्कर्म के प्रकरणों में वर्ष 2000 19 की तुलना में वर्ष 2021 में 7.09 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में दर्ज आईपीसी के प्रकरणों में 2.50 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.

क्राइम के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक...

प्रॉपर्टी संबंधित अपराध और हीनियस क्राइम पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता...

राजस्थान के एडीजी क्राइम (ADG Crime Rajasthan) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का कहना है कि वर्ष 2021 में अनलॉक की प्रक्रिया के चलते अपराध के आंकड़ों में जो वृद्धि दर्ज की जा रही है, उसकी लगातार मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय स्तर से जारी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में प्रॉपर्टी संबंधित अपराध और हीनियस क्राइम (Heinous Crime) पर लगाम लगाना राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की पहली प्राथमिकता है.

पढ़ें :Special: ऐतिहासिक परकोटा बाजार पर अतिक्रमण का 'पैबंद'...UNESCO ने दिया था विश्व विरासत का तमगा

गहलोत सरकार की फ्री क्राइम रजिस्ट्रेशन की पॉलिसी के तहत प्रदेश के प्रत्येक थाने में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की बात सुनी जा रही है और प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है. इसके साथ ही जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े और जनता व पुलिस के बीच की जो खाई है वह कम हो, उस दिशा में भी अनेक पहल राजस्थान पुलिस द्वारा की जा रही है.

जनवरी से लेकर मई माह तक दर्ज आपराधिक प्रकरणों का तुलनात्मक अध्ययन...

दर्ज आपराधिक प्रकरणों का तुलनात्मक अध्ययन...
Last Updated :Jul 5, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details