राजस्थान

rajasthan

Covid 19 in Rajasthan : कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले, 1 मरीज की मौत...

By

Published : May 27, 2022, 7:18 PM IST

राजस्थान में कोरोना वायरस फिर से पैर पसार रहा है. शुक्रवार को को 113 पॉजिटिव (113 New Corona Positive Cases in Rajasthan) मरीज मिले, जबकि एक मरीज की मौत हुई है.

Covid 19 in Rajasthan
कोरोना संक्रमण के 113 नए मामले

जयपुर. शुक्रवार को प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 113 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. शुक्रवार को राजस्थान में सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में लगातार (Corona Active Cases in Rajasthan) बढ़ोतरी हो रही है.

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 4, अलवर से 9, बारां से 8, चित्तौड़गढ़ से 2, चूरू से 7, दौसा से 3, धौलपुर से 5, जयपुर से 62, जालोर से 1, झालावाड़ से 4, जोधपुर से 3, कोटा से 2, नागौर से 1, सीकर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 1 नया मामला देखने को मिला है.

पढ़ें :देश में कोरोना के 2710 नए मामले, 14 की मौत

जबकि दौसा जिले में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में कुल 1285523 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 9556 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या (Covid 19 in Rajasthan) बढ़कर 577 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details