राजस्थान

rajasthan

Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 204 नए केस...3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 19256

By

Published : Jul 4, 2020, 11:50 AM IST

प्रदेश में शनिवार को 204 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. वहीं, बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत इस संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 19256 पहुंच गई, जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 443 हो गया है.

corona positives in rajasthan, rajasthan latest news, राजस्थान की खबर
Corona Update

जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार सुबह प्रदेश से 204 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19256 हो गई है. वहीं बीते 12 घंटों में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 443 पहुंच गया है.

प्रदेश में 204 नए पॉजिटिव केस

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह बाड़मेर से 36, भरतपुर से 3, बीकानेर से 25, दौसा से 3, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 13, जयपुर से 17, जालोर से 11, झुंझुनू से 11, करौली से 3, कोटा से 8, नागौर से 23, पाली से 21, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 1, उदयपुर से 4 और अन्य राज्य से तीन पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 19256 पर

यह भी पढे़ं :कोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजली को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 869602 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 846953 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3393 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 15352 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15026 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 443 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 3461 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 5341 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 130 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details